13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2022: धनतेरस में नमक का क्या है महत्‍व, नए पैकेट से जीवन में कैसे आएगी ‘समृद्ध‍ि’

पंड‍ित ऋष‍ि द्व‍िवेदी बताते हैं क‍ि धनतेरस के दिन से ही रोशनी के त्योहार दीपावली की भी शुरुआत हो जाती है. धनतेरस पर सोना, चांदी, कई तरह के शुभ धातुओं जैसे पीतल, तांबा आदि के बर्तन, धनिया, झाड़ू, गोमती चक्र आदि खरीदना तो शुभ माना ही गया है. हालांक‍ि, इस दिन नमक भी अवश्य खरीदना

Dhanteras 2022: धनतेरस का त्‍योहार आ गया है. बाजारों में रौनक साफ द‍िखने लगी है. ऐसे में इस पर्व के महत्‍व और उससे जुड़ी परम्‍पराओं के बारे में व‍िस्‍तार से जानने का समय आ गया है. लोगों को यहां जानना बहुत जरूरी है क‍ि इस पर्व पर क्‍या खरीदने से घर में धन और समृद्ध‍ि का आगमन होगा. पंड‍ित ऋष‍ि द्व‍िवेदी बताते हैं क‍ि धनतेरस के दिन से ही रोशनी के त्योहार दीपावली की भी शुरुआत हो जाती है. धनतेरस पर सोना, चांदी, कई तरह के शुभ धातुओं जैसे पीतल, तांबा आदि के बर्तन, धनिया, झाड़ू, गोमती चक्र आदि खरीदना तो शुभ माना ही गया है. मगर बहुत से लोगों को यह नहीं पता है क‍ि इस दिन नमक भी अवश्य खरीदना चाहिए.

Also Read: Dhanteras 2022 Puja Vidhi: धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, आरती
घर में करें नमक के पानी का छ‍िड़काव

वे बताते हैं क‍ि धनतेरस के शुभ अवसर पर नमक का नया पैकेट जरूर खरीदना चाह‍िये. भोजन में उस नये पैकेट का ही उपयोग करना चाह‍िये. इससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. धन और समृद्ध‍ि में बढ़ोतरी होती है. पंड‍ित ऋष‍ि द्व‍िवेदी बताते हैं क‍ि इस दिन घर के उत्तर और पूर्व दिशा में कोने में एक शीशे की कटोरी में थोड़ा सा नमक डालकर रख देने से दरिद्रता दूर होती है. धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगती है. घर से नकारात्मकता को दूर करने के लिए इस दिन पूरे घर में नमक वाले पानी से पोंछा भी लगाने की मान्यता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Also Read: Dhanteras 2022 Date Time: धनतेरस कब, 22 या 23 अक्टूबर, खरीदारी के लिए त्रिपुष्कर और सर्वार्थ सिद्धि योग
बच्‍चे को बचाएं बुरी नजर से

इसके अत‍िर‍िक्‍त वे बताते हैं क‍ि धनतेरस के दिन घर के छोटे बच्चों को नमक वाले पानी से स्नान कराना चाह‍िए. इससे बच्चा बुरी नजर से सुरक्ष‍ित रहता है. पंड‍ितजी के अनुसार, यदि क‍िसी का बिजनेस फल-फूल नहीं रहा है या उसे लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है तो वह नमक को अपने हाथों में लेकर उसे अपने सिर पर कम से कम तीन बार घुमाकर अपने कार्यस्‍थल से बाहर फेंक दे. ऐसा करने से व्यापार में तरक्की म‍िलने लगेगी. आर्थिक स्थिति में कुछ द‍िनों बाद ही सुधार हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें