22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर डोम राजा के बैठने के स्‍थान को लेकर हुआ व‍िवाद, घंटे भर ठप रहा शवदाह

शवदाह के स्थान पर जबरन लकड़ी रख दी जाती है. ऐसे में जब तक समस्या का समाधान पुलिस और प्रशासन के स्तर से नहीं कराया जाएगा तब तक शवदाह का काम नहीं शुरू होगा. शवदाह का काम रोके जाने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चौक मणिकर्णिका घाट पहुंचे.

Varanasi News: मणिकर्णिका घाट पर सोमवार की सुबह उस समय विवाद शुरू हो गया जब डोम राजा के बैठने के स्‍थान पर कुछ लोगों ने शवदाह के लिए लकड़ी की टाल लगाना शुरू कर दिया. इससे आक्रोशित डोम समाज की ओर से शव को आग देने से मना कर दिया गया. उनका कहना था कि स्थानीय दबंग हमारे समाज के लोगों से दुर्व्यवहार और मारपीट करते हैं.

काम दोबारा शुरू हुआ

शवदाह के स्थान पर जबरन लकड़ी रख दी जाती है. ऐसे में जब तक समस्या का समाधान पुलिस और प्रशासन के स्तर से नहीं कराया जाएगा तब तक शवदाह का काम नहीं शुरू होगा. शवदाह का काम रोके जाने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चौक मणिकर्णिका घाट पहुंचे. उन्होंने डोम राजा परिवार के सदस्यों से बातचीत कर उन्हें समझाया कि वह समस्या का स्थायी समाधान कराएंगे. तब जाकर लगभग 1 घंटे बाद शवदाह का काम दोबारा शुरू हुआ.

Undefined
वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर डोम राजा के बैठने के स्‍थान को लेकर हुआ व‍िवाद, घंटे भर ठप रहा शवदाह 2
विवाद हो गया

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट स्थित महाश्मशान पर सोमवार को डोम राजा परिवार के लोगों ने शवदाह रोक दिया. दरअसल, चौक थानाक्षेत्र के मणिकर्णिका घाट पर डोम समाज चौधरी परिवार और स्थानीय लकड़ी विक्रेताओं के बीच विवाद हो गया. विवाद का मुख्‍य कारण लकड़ी विक्रेताओं द्वारा शवदाह करने वाले स्थलों और प्लेटफार्म पर लकड़ी रखने से मना करना था.

लकड़ी विक्रेता आक्रोशित हो गए

इसके बाद दाह संस्कार करवाने वाले चौधरी परिवार के लोगों द्वारा इस बाबत मना करने पर लकड़ी विक्रेता इतने आक्रोशित हो गए कि अमर्यादित व्यवहार शुरू कर दिया. इस बात से डोम राज परिवार के शालू चौधरी ने बताया कि कल उनके समाज के लोगों पर अरुण सिंह नामक लकड़ी व्यापारी ने दुर्व्यवहार और अपशब्द भाषाओं का प्रयोग किया. इसके बाद आज मणिकर्णिका पर शवदाह रोक दिया गया है. उनके समाज के लोग मौके पर मौजूद हैं.

शवदाह नहीं होने दिया जाएगा

डोम राजा परिवार के भानू चौधरी ने बताया कि मणिकर्णिका घाट पर स्थानीय दबंग मनमानी करते हैं. शवदाह के स्थान पर जबरन लकड़ी का ढेर लगा दिया जाता है. इससे शवदाह के काम में दिक्कत आती है. मना करने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है. आज फिर शवदाह स्थल पर लकड़ी रखे जाने से समस्या हो रही थी. इसलिए निर्णय लिया गया कि समस्या का स्थायी समाधान होने तक शवदाह नहीं होने दिया जाएगा.

कानूनी कार्रवाई की जाएगी

हालांकि, प्रभारी निरीक्षक चौक ने समस्या के स्थायी समाधान के लिए कल तक का समय मांगा है. हम कल तक का इंतजार करेंगे और समस्या का समाधान नहीं हुआ तो शवदाह का काम अनश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे. प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि डोम राजा परिवार के सदस्यों से बातचीत कर उनकी समस्या सुनी गई है. शवदाह का काम शुरू करा दिया गया है. उन्हें कहा गया है कि कल बैठक कर समस्या का स्थायी समाधान करा दिया जाएगा. इस बीच यदि शांति और कानून व्यवस्था को कोई प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: वाराणसी का रत्‍नेश्‍वर महादेव मंदिर 400 साल से 9 डिग्री के एंगल पर है झुका, सावन में यहां नहीं चढ़ता जल

र‍िपोर्ट : व‍िप‍िन स‍िंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें