11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AMU के मेडिकल कॉलेज में अब इतने ही मरीज प्रतिदिन करवा पाएंगे इलाज, जानें से पहले पढ़े पूरी खबर

Aligarh News: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाद एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रोजाना मरीजों को देखने की संख्या को घटा दिया गया है. अब यहां मात्र 35 और 75 मरीज ही मरीजों को देखा जाएगा.

Aligarh News: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज देश में 2 लाख से भी ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. यूपी में भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर से काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिसके बाद एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रोजाना मरीजों को देखने की संख्या और घटा दी गई है. अब एक दिन में 35 और 75 मरीज ही ओपीडी में देखे जाएंगे. पहले यह संख्या 50 और 100 की गई थी.

मेडिकल में रोजाना मरीजों को देखने की संख्या घटाई

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अलीगढ़ जिले से ही नहीं बल्कि हाथरस, एटा, कासगंज, बुलंदशहर जिलों से भी मरीज इलाज कराने आते हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अभी कुछ दिन पहले रोजाना ओपीडी में मरीजों की संख्या को सीमित किया गया था. रोजाना 50 और 100 मरीज देखने के लिए निर्धारित किए गए थे. अब एएमयू इंतजामियां ने ओपीडी में रोजाना मरीजों को देखने की संख्या को और घटा दिया है. अब कुछ ओपीडी में 35 मरीज और कुछ ओपीडी में 75 मरीज ही रोजाना देखे जाएंगे.

इन ओपीडी में रोजाना 35 मरीज देखें जाएंगे

स्पोर्ट्स एंड आर्थ्रोस्कोपी-सुपर स्पेशियलिटी, ट्यूमर क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी, स्पाइन क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी, पीडियाट्रिक आर्थो क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी, आर्थोप्लास्टी क्लिनिक हिप, नी-सुपर स्पेशियलिस्ट, फिजियोथेरेपी और वर्कशाप, पेन क्लिनिक, एनेस्थिसियोलाजी, जीएस फालो अप क्लिनिक, जीएस स्पेशल ओपीडी, यूरोलाजी-जीएस स्पेशल ओपीडी, न्यूरोसर्जरी, सीटीवीएस, नेफ्रोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी, रुमेटोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी, न्यूरोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी, कार्डियोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी, जीई क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी , एस्थेटिक क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी, क्लेफ्ट लिप एंड पैलेट क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी, हैंड क्लीनिक-सुपर स्पेशियलिटी, पीडियाट्रिक सर्जरी, इनफर्टिलिटी क्लीनिक-सुपर स्पेशियलिटी एक दिन में चिकित्सक 35 रोगियों का इलाज करेंगे.

Also Read: 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के प्रस्तावक वीरभद्र निषाद का निधन, हरिश्चंद्र घाट पर दाह संस्कार
इन ओपीडी में रोजाना 75 मरीज देखे जाएंगे

ईएनटी, बाल रोग, वेल बेबी क्लिनिक, रेडियो डायग्नोसिस, आर्थोपेडिक सर्जरी विभाग में ओपीडी, त्वचाविज्ञान, मनोरोग, सामान्य सर्जरी चिकित्सा, टीबी चेस्ट, प्लास्टिक सर्जरी, प्रसूति और स्त्री रोग, एएनसी, रेडियोथेरेपी, मधुमेह-एंडोक्रिनोलाजी, नेत्र विज्ञान एक दिन में ओपीडी में चिकित्सक 75 रोगियों का इलाज करेंगे.

सुबह 8.30 बजे से बनेंगे पर्चे

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर हारिस एम खान ने बताया कि मेडिकल में रोगियों के पर्चे प्रातः 8:30 बजे से 10 बजे तक बनेंगे. इसके बाद किसी भी मरीज की पर्ची नहीं कटेगी.

Also Read: ‘डबल इंजन’ ट्रेन का टिकट नहीं मिलने वालों को डग्गामार वाहन का ‘ब्लैक’ टिकट दे रहे सपा- स्वतंत्र देव सिंह

रिपोर्ट- चयन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें