Bareilly News: अगर आप बरेली शहर से हैं और वाहन से आपका बाहर आना-जाना लगा रहता है, तो यह खबर आपके लिए ही है, दरअसल, अब सड़क पर वाहन चलाते समय सावधान रहें. क्योंकि, शहर के 11 चौराहों पर ई-चालान कट रहे हैं. स्मार्ट सिटी के तहत शहर के चौराहों और तिराहों पर सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है. जिसके चलते आईटीएमएस के माध्यम से ई- चालान की कवायद शुरू कर दी गई है.
शहर के सौ फुटा तिराहा, इज्जत नगर तिराहा, कारगिल चौक, मिनी बाईपास चौराहा, बीसलपुर चौराहा, सलेक्शन, प्वाइंट शील चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा मालियों की पुलिया चौराहा, सैटलाइट बस स्टैंड तिराहा और डोराहा मोड़ चौराहा पर ई- चालान काटे जा रहे हैं. इन चौराहों से गुजरने के दौरान वाहन चलाने में सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर आपने रेड लाइट जंप की तो समझो आपका ई- चालान कटना तय है.
शहर के चौराहों पर ई-चालान कटने के बाद फोटो सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आपके मोबाइल नंबर पर पहुंचेगा. अगर, वाहन पंजीकरण के दौरान मोबाइल नंबर दर्ज नहीं होगा, तो ई-चालान का नोटिस घर पर भेजने की तैयारी है. शहर के सभी चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लग चुकी है. यहां ट्रैफिक पुलिस भी रहती है. मगर, अब शहर के सभी चौराहों को पर जल्द ही ई-चालान काटने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
शहर के 11 चौराहों पर ई- चालान शुरू हो चुके हैं. मगर,जल्द ही सभी चौराहों पर ई- चालान काटे जाएंगे. पहले राउंड में सिर्फ रेड लाइट जंप करने पर ही ई चालान किया जा रहा है. मगर, जल्द ही स्टॉप लाइन क्रॉस, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने पर भी ई- चालान होंगे. बरेली में एक्सीडेंट से लगातार मौत हो रही हैं. इसलिए वाहन संचालन को लेकर शहर के चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी है. जल्द ही परिवहन विभाग (आरटीओ) और जागरूकता अभियान चलाएगी.
सावन का महीना कुछ दिन में शुरू होने वाला है. शहर में सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बदायूं के कछला और हरिद्वार से जल लेकर शहर के मंदिरों में आते हैं. कांवरियों के रास्तों को दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है. इन सभी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों को भी लगवाया जा रहा है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद