UP Board Exams Latest Update 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही बोर्ड परीक्षा (10th-12th Exam) की डेटशीट जारी करेगा. यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे लाखों छात्र टाइम टेबल जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा के टाइम टेबल का पीडीएफ यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा, जहां से छात्र आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
इस साल उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने के लिए 58 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कुल 58,67,329 छात्रों में से 10वीं कक्षा के 31,16,458 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि 12वीं के 27,50,871 छात्र फाइनल परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. UPMSP की ओर से कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा के लिए मॉडल पेपर जारी किए गए हैं, जोकि upmsp.edu पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शैक्षिक कैलेंडर में जो समय निर्धारित किया गया है, उससे पहले हो सकती हैं. दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह से परीक्षा शुरू कराने की तैयारी कर रहा है. इस बार जारी शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा मार्च में शुरू होनी थी, इसको लेकर बोर्ड ने स्कीम जारी करने की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने नए सत्र से पहले परीक्षाएं और रिजल्ट के लिए निर्देश दिया है.
बोर्ड परीक्षा से पहले जनवरी में प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो जाएंगी. यही वजह है कि विभाग के अधिकारी 15 जनवरी या उससे पहले ही प्रैक्टिकल परीक्षा करवाने की तैयारी कर रहे हैं. उसके बाद 15 फरवरी के आसपास लिखित परीक्षा शुरू करवा दी जाएंगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार होली से पहले बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो सकती हैं. फिलहाल, बोर्ड के अधिकारियों को स्कीम तैयार करने के लिए कहा गया है.
ये सच है कि अब परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्रों के पास बहुत कम समय बचा है. इस बचे हुए समय में छात्र-छात्राएं मॉडल पेपर के जरिए अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं. बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पेपर अपलोड कर दिए हैं. छात्र नीचे दिए गए सिंपल स्टेप फॉलो कर आसानी से पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
-
सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
-
अपडेट और डाउनलोड सेक्शन में जाएं.
-
10वीं या 12वीं की डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.
-
पीडीएफ डाउनलोड कर लें और एक प्रिंटआउट निकाल लें.
यूपी बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल का कहना है कि छात्र-छात्राओं के लिए परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर मॉडल पेपर अपलोड कर दिये गए हैं. परीक्षार्थी इसके माध्यम से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं.
इसका सबसे ज्यादा लाभ ओएमआर शीट पर उत्तर देने को लेकर हाईस्कूल के परीक्षार्थी उठा सकते हैं. शुक्ल ने कहा कि, वेबसाइट पर पाठ्यक्रम के प्रमुख विषयों के मॉडल पेपर उपलब्ध कराए गये हैं, जिसमें 10वीं और 12वीं के हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, भौतिकी, रसायन विज्ञान समेत करीब 25 प्रमुख विषय शामिल हैं.