UP Election Result 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण के साथ ही प्रदेश में 7 मार्च को मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई. यूपी के आखिरी चरण के रण के बाद अब 10 मार्च को मतगणना होगी, जिसका प्रत्याशियों और पार्टियों के साथ प्रदेशवासियों को भी बेसब्री से इंतजार है. मतगणना को लेकर आपकी जिज्ञासा के लिए ये खबर जरूर राहत भरी साबित होगी. आइए जानते हैं मतगणना की पूरी प्रक्रिया.
लखनऊ की बात करें तो यहां 10 मार्च को विधानसभा चुनाव में राजधानी की 9 सीटों के लिए मतगणना (UP Election Result 2022) होगी. इस प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी संबंध में जिला प्रशासन ने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों के साथ बैठक कर मतगणना की प्रक्रिया पर चर्चा की है.
प्रदेश की सभी 75 जिलों में मतगणा (UP Election Result 2022) चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार ही होगी. इसके साथ ही मतगणना के दौरान किसी तरह की शिकायत या दुविधा होने पर प्रत्याशी जिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं, जिसका तत्काल प्रभाव से निराकण किया जाएगा. 10 मार्च के दिन सुबह 6 बजे सभी मतगणना टीमें अलग-अलग जिलों के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच जाएंगी, जहां आठ बजे से मतगणना शुरू होगी.
Also Read: UP Election Result 2022: जानें कब आएंगे यूपी चुनाव के परिणाम, पहले पोस्टल बैलेट या EVM, किसकी होगी गिनती?
मतगणना (UP Election Result 2022) की शुरूआत पोस्टल बैलेट से होगी, सर्विस पोस्टल बैलेट की गणना 8 बजे से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा वीवीपैट की पर्चियों का मिलान ईवीएम की मतगणना के बाद किया जाएगी. मतगणना के दौरान अभिकर्ता या कर्मचारी अपने साथ किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस या मोबाइल अपने साथ नहीं ले जा सकेंग. सभी अधिकारियों की टेबल पर कैलकुलेटर की व्यवस्था की जाएगी. मतगणना स्थल से दो सौ मीटर की परिधि में किसी वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
मतगणना (UP Election Result 2022) के दौरान पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्र के अन्दर केवल निम्नलिखित व्यक्तियों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.इनमें- निर्वाचक, मतदान अधिकारी, एक समय पर प्रत्याशी या उसका इलेक्शन अभिकर्ता ही मतगणना स्थल पर मौजूद रहेगा. इसके अलावा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और एक प्रत्याशी का नियुक्त किया गया मतगणना अभिकर्ता उपस्थित होगा