12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Employees News: स्वास्थ्य कर्मियों ने काला फीता बांधकर किया प्रदर्शन, तबादलों के विरोध में आंदोलन शुरू

स्वास्थ्य विभाग में नीति विरुद्ध स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत 20जुलाई को काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन से हुई. 25 जुलाई को सभी सीएमओ कार्यालयों पर धरना और 26 से 30 जुलाई तक दो घंटे कार्य बहिष्कार किया जायेगा.

Lucknow: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर बुधवार को प्रदेश भर के स्वास्थ्य कर्मियों ने काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया. कर्मचारी सुबह अस्पतालों में इकठ्ठा हुए और जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नारेबाजी करते हुए अनियमित तबादलों को निरस्त करने की मांगी.

शासन की नीति के विरुद्ध अधिकारियों ने किये तबादले

स्वास्थ्य कर्मियों का समर्थन करते हुए कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी शासन की स्थानांतरण नीति का पालन नहीं कर रहे हैं. बल्कि मनमानी तरीके से मान्यता प्राप्त संघों के अध्यक्ष, मंत्री, दाम्पत्य नीति, दिव्यांग, दिव्यांग आश्रित, 2 वर्ष से कम अवधि में सेवानिवृत्त होने वाले व गंभीर रोग से ग्रसित कर्मियों का भी तबादला कर दिया गया है. जबकि शासन की नीति में इनको स्थानांतरण से मुक्त रखने के निर्देश हैं.

Also Read: पैन कार्ड बनवाने में नहीं होगी कोई दिक्कत, इस तरह से अप्लाई करने पर घर पहुंचेगा PAN Card, जानें प्रोसेस
पटल परिवर्तन के नाम पर कर  दिये तबादले

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत ने कहा कि नीति के अनुसार समूह ग के कर्मियों का केवल पटल परिवर्तन किया जाना था. लगभग सभी जनपदों में 80 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों का पटल परिवर्तन के नाम शोषण करते हुये तबादला कर दिया गया. उन्हीं कर्मचारियों का बाद में स्वास्थ्य महानिदेशालय से अन्य जनपद स्थानांतरण कर दिया गया. इसमें अनेक पदाधिकारी, दिव्यांग, दिव्यांग आश्रित, दाम्पत्य नीति, गंभीर रूप से बीमार, 02 वर्ष से कम समय में सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मियों को भी नहीं छोड़ा गया.

फार्मासिस्टों ने किया आंदोलन का समर्थन

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला व महामंत्री उमेश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों का फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग से किये गये स्थानांतरण व पटल परिवर्तन से आक्रोशित है. सभी फार्मासिस्ट घोषित आंदोलन को पूर्ण मनोयोग से सफल बनाने में जुटे हैं.

ऑप्टोमेट्रिस्ट और डेंटल हाईजीनिस्ट ने भी किया प्रदर्शन

नेत्र परीक्षण अधिकारी संघ के अध्यक्ष जीएम सिंह व डेंटल हाईजनिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री राजीव तिवारी ने कहा कि कोरोना वारियर्स का तबादलों के नाम पर किया गया शोषण उचित नहीं है. लैब टेक्नीशियन एसो. के सचिव कमल श्रीवास्तव व मीडिया प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि कोविड-19 में लैब टेक्नीशियन ने फ्रंट लाइन में कार्य कर जांचे की. ड्यूटी के दौरान कर्मचारी दिवंगत भी हो गये. इसके बाद स्थानांतरण के नाम पर शोषण करके शासन व विभाग के अधिकारी सरकार की छवि खराब करने में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं.

26 से 30 जुलाई तक दो घंटे कार्य बहिष्कार का आह्वान

परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने कहा कि अनियमित स्थानांतरण की साक्ष्यों सहित जानकारी उपलब्ध कराने के बावजूद महानिदेशालय गलत स्थानांतरण निरस्त करने में हीलाहवाली कर रहा है. साथ ही जनपदों के अधिकारियों को स्थानांतरित कार्मियों को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश जारी किए गये है. जिससे स्थिति विपरीत हो रही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का काला फीता बांधकर प्रदर्शन पूरी तरह से सफल रहा. 25 जुलाई को सभी सीएमओ कार्यालयों पर धरना और 26 से 30 जुलाई तक दो घंटे कार्य बहिष्कार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें