21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Farrukhabad Vidhan Sabha Chunav 2022: फर्रुखाबाद की 4 सीटों पर वोटिंग खत्म, पांच बजे तक 54.55 फीसदी मतदान

Farrukhabad Vidhan Sabha Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में आज फर्रुखाबाद की चार विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ. यहां की सभी सीटों पर इस समय बीजेपी का कब्जा है.

फर्रुखाबाद में मतदान खत्म

फर्रुखाबाद में मतदान खत्म हो गया है. शाम 5 बजे तक 54.55 फीसदी मतदान हुआ है. इसके पहले दोपहर तीन बजे तक 46.19, एक बजे तक 35.10 प्रतिशत, 11 बजे तक 19.64 और 9 बजे तक 5.88 प्रतिशत मतदान हुआ था. अभी अंतिम आंकड़ों का आना बाकी है.

फर्रुखाबाद में दोपहर एक बजे तक 35.10 प्रतिशत मतदान

फर्रुखाबाद में दोपहर एक बजे तक 35.10 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले 11 बजे तक 19.64 और 9 बजे तक 5.88 प्रतिशत मतदान हुआ था.

फर्रुखाबाद में सुबह 11 बजे तक 19.64 फीसदी मतदान

फर्रुखाबाद में सुबह 11 बजे तक 19.64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इससे पहले सुबह 9 बजे तक 5.88 फीसदी मतदान हुआ था.

किराचीन में बूथ संख्या 38 पर ईवीएम से साइकिल चुनाव चिन्ह गायब

अमृतपुर विधानसभा के किराचीन में बूथ संख्या 38 पर ईवीएम से साइकिल का चुनाव चिन्ह गायब है. इसे अफसरों की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है.

फर्रुखाबाद में सुबह 9 बजे तक 5.88 फीसदी मतदान

फर्रुखाबाद में शुरुआती दो घंटे में बेहद कम मतदाना हुआ है. सुबह 9 बजे तक यहां केवल 5.88 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

फर्रुखाबाद के कई बूथों पर ईवीएम खराब

फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज विधानसभा 192 बूथ नंबर 325, 168, फर्रुखाबाद विधानसभा 194 के बूथ संख्या 198 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. वहीं, अमृतपुर विधानसभा 193 के बूथ संख्या 86, 252, 341,3 17 पर भी ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. साथ ही, बूथ संख्या 351 पर अधिकारी मतदाताओं को मतदान नहीं करने दे रहे हैं. इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.

भोजपुर विधानसभा 195 के बूथ संख्या 53 पर ईवीएम खराब

फर्रुखाबाद की भोजपुर विधानसभा 195 के बूथ संख्या 53 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.

लुईस खुर्शीद ने डाला वोट

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद ने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया. लुईस खुर्शीद को फर्रुखाबाद सदर से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है.


फर्रुखाबाद में बूथ संख्या 372 पर वीवीपैट मशीन खराब

फर्रुखाबाद में तीसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच बूथ संख्या 372 पर वीवीपैट मशीन के खराब होने की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस सीट पर अभी तक मतदान नहीं शुरू हो सका है.

Farrukhabad Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान आज है. इस चरण में फर्रुखाबाद की चार विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने यहां की चारों सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार जनता किसे जिताएगी, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है.

महान दल के प्रमुख केशव देव की पत्नी सुमन शाक्य को फर्रुखाबाद से टिकट

फर्रूखाबाद सीट पर बीजेपी विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के खिलाफ सपा की सहयोगी पार्टी महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्य की पत्नी सुमन शाक्य चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, बसपा ने कुर्मी वोटबैंक को ध्यान में रखते हुए विजय कुमार कटियार को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस की पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद भी इसी सीट से ताल ठोंक रही हैं.

Also Read: UP Election 2022: यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 59 सीटों पर मतदान, 627 प्रत्याशी, यहां पढ़ें अहम फैक्ट्स
अमृतपुर से बीजेपी ने सुशील शाक्य को दिया टिकट

अमृतपुर में भाजपा ने एमएलए सुशील शाक्य, सपा ने डॉ. जितेंद्र यादव और बसपा ने अमित सिंह को मैदान में उतारा है. यही नहीं, सपा से सात बार विधायक बन चुके पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव निर्दलीय मैदान में लड़ रहे हैं. जाहिर है कि वे सपा का वोटबैंक काटने पर आमादा हैं.

Also Read: UP Election 2022: तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीट, 2.16 करोड़ मतदाता और 627 प्रत्याशी, पढ़ें हर जानकारी
कायमगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या- 192

  • अपना दल- डॉ. सुरभि

  • सपा- सर्वेश अंबेडकर

  • बसपा- दुर्गा प्रसाद

  • कांग्रेस- शकुंतला देवी

अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या- 193

  • भाजपा- सुशील शाक्य

  • सपा- डॉ. जितेंद्र यादव

  • बसपा- अमित कुमार सिंह

  • कांग्रेस- शुभम तिवारी

फर्रुखाबाद सदर क्षेत्र संख्या- 194

  • भाजपा- मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी

  • सपा- सुमन शाक्य

  • बसपा- विजय कुमार कटियार

  • कांग्रेस- लुईस खुर्शीद

भोजपुर विस क्षेत्र संख्या- 195

  • भाजपा- नागेंद्र सिंह राठौर

  • सपा- अरशद जमाल सिद्दीकी

  • बसपा- आलोक वर्मा

फर्रुखाबाद में कुल प्रत्याशी

  • कायमगंज (सुरक्षित) विधानसभा- 7

  • अमृतपुर विधानसभा- 13

  • फर्रुखाबाद सदर विधानसभा – 11

  • भोजपुर विधानसभा- 11

Also Read: UP Chunav 2022: VVPAT मशीन क्या है, चुनाव में किस तरह करती है काम?
फर्रुखाबाद की चार विधानसभा में मतदाता

  • कायमगंज (सुरक्षित) विधानसभा- 3,91,682- 7

  • अमृतपुर विधानसभा- 3,13,095- 13

  • फर्रुखाबाद सदर विधानसभा – 3,69,982-11

  • भोजपुर विधानसभा- 3,17,510- 11

फर्रुखाबाद की चार सीटों पर प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • कायमगंज (सुरक्षित) विधानसभा- 61.24- अमर सिंह- बीजेपी

  • अमृतपुर विधानसभा- 62.76- देवेंद्र प्रताप- बीजेपी

  • फर्रुखाबाद सदर विधानसभा – 58.53- मेजर सुनील दत्त द्विवेदी- बीजेपी

  • भोजपुर विधानसभा- 58.47- सुशील कुमार शाक्य- बीजेपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें