16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra: पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा का किया शुभारंभ, कही ये बड़ी बात

Agra News: आगरा में दूसरी सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झंडी दिखाकर किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम महात्मा गांधी रोड पर उमड़ पड़ा. इसमें हजारों की संख्या में खिलाड़ी भाग लेंगे. और कई तरह के गेम खेले जाएंगे.

Agra News: आगरा में दूसरी सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झंडी दिखाकर किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम महात्मा गांधी रोड पर उमड़ पड़ा. सांसद खेल स्पर्धा का द्वितीय चरण 19 जनवरी से 20, 21 और 22 जनवरी तक चलेगा. इसमें हजारों की संख्या में खिलाड़ी भाग लेंगे. और कई तरह के गेम खेले जाएंगे. इस दौरान शहर के तमाम जनप्रतिनिधि और केंद्रीय विधि एवं कानून राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल भी मुख्य रूप से मौजूद रहे.

विगत 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ हुआ था. जिसके तहत आगरा के एकलव्य स्टेडियम में कई सारे खेलों का आयोजन हुआ था, और सैकड़ों हजारों खिलाड़ियों ने इसमें प्रतिभाग किया था. वही आगरा के सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्लियामेंट्री कमेटी के सामने संसद में की थी. और इस बार उन्होंने प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल से कहा था कि पिछली बार की तरह फिर से ऐसी ही सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन कराएं. जिससे आगरा का नाम पूरे देश में रोशन हो.

जी-20 मैराथन का हुआ शुभारंभ
Also Read: Agra Weather Update: आगरा में आज हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान, जानें 18 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम

सांसद खेल स्पर्धा के साथ ही आज सुबह सेंट जॉन्स कॉलेज से जी-20 मैराथन का भी शुभारंभ किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में युवक युवती और बड़े बुजुर्ग शामिल हुए. इन्होंने सेंट जॉन्स कॉलेज के प्रांगण से सदर स्थित एकलव्य स्टेडियम तक दौड़ लगाई. इसमें पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी लोगों के साथ दौड़े. जिसमें कई विधायक, प्रो एसपी सिंह बघेल सांसद और तमाम जनप्रतिनिधि भी साथ-साथ दौड़ लगाते हुए दिखाई दिए.

पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने क्या कहा

केंद्र सरकार के पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा सांसद खेल स्पर्धा का जो आयोजन किया गया है. उससे पहले तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी प्रतिभा को दिखा नहीं पाते थे. आज उन्हें एक स्वर्णिम मौका मिल रहा है. पिछली साल भी काफी संख्या में खिलाड़ियों ने इसमें प्रतिभाग किया था. और इस बार फिर से उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी खिलाड़ी इसमें अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.

गुंडे, माफिया भाग रहे हैं राजस्थान- राठौड़

वहीं उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में कानून का राज कायम हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में गुंडों की पिटाई की जा रही है और जो गुंडे पिट रहे हैं वह यहां से भागकर राजस्थान पहुंच रहे हैं. राजस्थान की सरकार उन्हें शरण दे रही है. हम जल्द ही राजस्थान में भी पहुंचेंगे और वहां से भी गुंडों को पीट कर भगा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें