गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले में उम्मेद पहलवान पर लोनी बॉर्डर थाने में केस दर्ज किया है. उम्मेद ने घटना के बाद फेसबुक लाइव के जरिये इस घटना को अलग तरह से पेश किया था. इस फेसबुक लाइव के दौरान उन्होंने बुजुर्ग को भी अपने पास बैठाकर रखा था . उम्मेद पहलवान स्थानीय सपा नेता है, जैसे ही उन्हें यह पता चला कि उन पर मामला दर्ज हुए तब से वो फरार बताये जा रहे हैं.
गाजियाबाद की इस घटना में अलग- अलग थानों पर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. गाजियाबाद में , दिल्ली में और अब लोनी बॉर्डर थाने में. इस मामले को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है. पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक पहुंचे बगैर, सच जाने बगैर लोगों ने इस धार्मिक रंग दिया है. जिन लोगों ने भी इस घटना को अलग तरीके से पेश करने की कोशिश की है उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
इस मामले की चर्चा खूब हो रही है पुलिस ने भी मुख्य आरोपी प्रवेश गुज्जर सहित उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यह मामला सांप्रदायिक नहीं था तावीज़ को लेकर इसके बीच कुछ विवाद हुआ था इसी वजह से यह घटना हुई.
आरोपियों ने ना सिर्फ मारपीट की बल्कि उनक दाढ़ी काटने की भी कोशिश की आरोपियों ने भी इस घटना का वीडियो बनाया और उसे वायरल भी कर दिया. बताया जाता है कि अब्दुल समद तंत्र-मंत्र और ताबीज़ का काम करता था. आरोपियों को लगता था कि इसकी वजह से उसके घर में आग लगी और लगातार परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है . इसी से नाराज होकर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की. पुलिस इस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है.
Also Read: Third Wave Of Corona : कोरोना से लड़ने के लिए बच्चों को कौन सी दवा दें कौन सी ना दें ?
पुलिस इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है. स्वरा भास्कर सहित कई लोगों के खिलाफ इस मामले को धार्मिक रंग देने के लिए केस दर्ज किया गया है. पुलिस सभी सोशल प्लेटफार्म पर पूरी निगरानी कर रही है.