Lucknow: राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के आयोजन को लेकर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने अपने आदेश में कहा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सकुशल संपन्न कराए जाने के मद्देनजर कार्यालय परिसर में नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों की अवकाश अनुमति अग्रिम आदेश तक निरस्त कर दी गई है.
आदेश में कहा गया है कि लखनऊ में किसी पुलिसकर्मी की स्वयं की शादी या उसके भाई-बहन की शादी के अतिरिक्त अवकाश पर रवाना हुए सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश भी तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाते हैं. अवकाश पर रवाना हुए सभी पुलिसकर्मियों को सोमवार प्रातः तक कार्यालय में समय से उपस्थित होने को कहा गया.
इसके साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 के आयोजन को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके लिए पूरे आयोजन क्षेत्र को चार जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है. पुलिस अफसरों ने कई बैठकें कर विदेशी मेहमानों समेत करीब 10 हजार डेलीगेट की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. डिफेंस एक्सपो स्थल और होटल सेंट्रम की चाक चौबंद सुरक्षा होगी. इसमें एसपीजी और एटीएस के विशेष कमांडो दस्ते तैनात रहेंगे.
एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि 10 से 12 फरवरी तक वृंदावन योजना में डिफेंस एक्सपो स्थल और जी 20 मीट 13 से 15 फरवरी तक सुलतानपुर रोड स्थित होटल सेंट्रम में होगी. इस आयोजन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह और तीसरे दिन जी-20 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आना प्रस्तावित है. इस दौरान सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान तैनात रहेंगे.
डीआरडीओ से प्रशिक्षण प्राप्त एनडीआरफ का सीबीआरएन दस्ता तैनात होगा. एडीसीपी ने बताया कि आयोजन स्थल से 5 किलोमीटर की परिधि में निर्माणाधीन मकानों पर एलआईयू नजर रखे हुए हैं. साथ ही पुलिस की तीन विशेष टीमें डॉग के साथ लगातार सक्रिय हैं.