UP Global Investor Summit 2023: उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए दुनियाभर के उद्यमियों को आमंत्रित करने के बाद अब योगी सरकार के मंत्री देश में रोड शो कर रहे हैं. औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी के नेतृत्व में मंत्रियों का एक समूह घरेलू निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आज यानी शुक्रवार को आखिरी रोड शो के तहत चंडीगढ़ पहुंचेगा. यहां सीएम योगी की टीम रोड शो के जरिए घरेलू निवेशकों को साधेगी.
नए भारत का ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) January 27, 2023
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में भव्य रोड शो
स्थान: होटल ताज, चंडीगढ़
दिनांक: 27.01.2023
समय: पूर्वान्ह 11.00 बजे से#UPGIS23 #UPGoesGlobal pic.twitter.com/hyyRanvh3P
उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आज चंडीगढ़ के होटल ताज में GIS की मीटिंग होगी. औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी के नेतृत्व में रोड शो होगा. इस दौरान मंत्री बलदेव सिंह औलख और धर्मेंद्र प्रजापति भी मौजूद रहेंगे. यहां सीएम योगी के मंत्री 34 उद्यमियों के साथ बी टू जी बैठक करेंगे. योगी सरकार का यूपी में निवेश को लेकर ये आखिरी रोड शो है, जिसके जरिए उद्यमियों को यूपी में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.