12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur Festival 2023: तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, 12 जनवरी को होगा डॉग शो, जानें पूरी डिटेल्स

Gorakhpur News: गोरखपुर महोत्सव 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक मनाया जाएगा. जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. तीन दिन तक चलने वाला महोत्सव में अलग-अलग कई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें डॉग शो का कार्यक्रम भी शामिल है.

Gorakhpur News: गोरखपुर महोत्सव 2023, 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक मनाया जाएगा. जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. तीन दिन तक चलने वाला गोरखपुर महोत्सव में अलग-अलग कई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें डॉग शो का कार्यक्रम भी शामिल है.

गोरखपुर महोत्सव में 12 जनवरी को डॉग शो आयोजित किया जाएगा. पशुपालन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त और से यह कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. डॉग शो का आयोजन होगा जो आकर्षण का केंद्र बनेगा. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी डॉग प्रेमी इस शो में अपने डॉग के साथ शामिल होते हैं.

20 से ज्यादा ब्रीड के डॉग हिस्सा लेते हैं

इस महोत्सव में 20 से ज्यादा ब्रीड के 120 से 130 की संख्या में डॉग हिस्सा लेते रहे हैं. डॉग शो के लिए 4 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. और इसकी अंतिम तिथि 9 जनवरी है. रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही रजिस्ट्रेशन शुल्क भी जमा होगा.

Also Read: Gorakhpur Crime: सातवीं की छात्रा की मौत के मामले में आया नया मोड़, पड़ोसी के पास था उसका न्यूड वीडियो

डॉग शो के नोडल अधिकारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 4 जनवरी से डॉग शो में अपने डॉग के साथ पार्टिसिपेट करने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन कराकर उसका शुल्क जमा करना होगा. अभी रजिस्ट्रेशन शुल्क निर्धारित नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर निर्धारित रजिस्ट्रेशन केंद्रों पर कार्य दिवस में सुबह 9:30 बजे से 4:00 बजे तक जमा करना होगा.

यहां होगा रजिस्ट्रेशन

  • पशु चिकित्सालय चरगावां गोरखपुर.

  • पशु चिकित्सालय खोराबार गोरखपुर.

  • पशु चिकित्सालय गोरखनाथ गोरखपुर.

  • पशु चिकित्सालय सदर एवं पशु चिकित्सालय पॉलिटेक्निक बेतियाहाता चौराहा गोरखपुर.

डॉक्टर संजय ने क्या कहा

डॉक्टर संजय ने बताया कि डॉग शो के लिए कड़े नियम निर्धारित किए गए हैं और सभी को इसका पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि डॉग शो में शामिल होने वाले डॉग मालिक को पंजीकरण के समय प्रतिभागी डॉग के टीकाकरण प्रमाण पत्र की जानकारी देनी होगी.

यह टीके किसी पंजीकृत पशु चिकित्सक द्वारा डॉग शो से एक माह पहले लगाए गए हो. ऐसे डॉग जिनका आयात दो माह के अंदर किया गया हो, उनका कोरेंटाइन प्रमाण पत्र देना होगा. डॉग शो के दिन पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रत्येक डॉग का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें