Gorakhpur News: यूपी बोर्ड गोरखपुर जनपद की 220 केंद्रों की अनंतिम सूची वेबसाइट पर सार्वजनिक करने के साथ ही बोर्ड ने अंतिम सूची जारी करने से पूर्व आपत्ति मांगी है. बोर्ड परीक्षा केंद्र का निर्धारण अंतिम दौर में पहुंच चुका है. बोर्ड ने एक बार फिर स्कूलों के प्रधानाचार्य के साथ छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों व स्कूल के प्रबंधकों को भी आपत्ति का एक अंतिम मौका दिया है. आपत्ति भेजने का अंतिम दिन आज है. इनमें से किसी को आपत्ति है तो वह उत्तर प्रदेश बोर्ड के ईमेल आईडी upmspexamcentre@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है.
इस मामले में गोरखपुर के डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपदीय समिति द्वारा भेजी गई. 220 केंद्रों की सूची वेबसाइट पर सार्वजनिक कर आपत्ति मांगी है. अगर किसी को इन सेंटरों को लेकर कोई आपत्ति है तो वह आज 31 दिसंबर को उत्तर प्रदेश बोर्ड के ईमेल आईडी पर आपत्ति दर्ज करा सकता है. बोर्ड 7 जनवरी तक अपनी अंतिम सूची जारी करेगा.
बताते चलें उत्तर प्रदेश बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि वेबसाइट पर सार्वजनिक केंद्रों से संबंधित किसी को कोई आपत्ति है तो वह आज 31 दिसंबर को अपनी आपत्ति उत्तर प्रदेश बोर्ड की ईमेल आईडी पर दर्ज करा सकता है. इसके बाद अगर कोई आपत्ति दर्ज कराता है तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा. आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल सूची 7 जनवरी तक जारी कर दी जाएगी. इसके पहले बोर्ड ने 11 दिसंबर को अपनी अंतिम सूची जारी की थी. जिसमें 222 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसके बाद डीआईओएस ने प्रधानाचार्य व प्रबंधकों से 14 दिसंबर तक इसके लिए आपत्ति मांगी थी.
अंतिम तिथि तक विभाग को कुल 127 आपत्तियां प्राप्त हुई. इनमें से 51 आपत्तियां नया केंद्र बनाने को लेकर थी. जबकि 20 आपत्तियां संसाधनों की दिक्कत बता कर परीक्षा कराने में असमर्थ बताई थी. इसी तरह 43 परीक्षा केंद्र दूर बनाए जाने को लेकर तथा 13आपत्ति धारण क्षमता से अधिक छात्र आवंटन होने को लेकर आई थी.
जिसके बाद 17 दिसंबर को बैठक आयोजित कर आपत्तियों पर विचार किया गया उसके बाद 220 केंद्रों को अंतिम रूप दिया गया. जनपदीय समिति ने अंतिम सूची में से पिछले साल केंद्र बने 27 स्कूलों को एक बार फिर से केंद्र बना दिया है. जबकि 29 स्कूलों को सूची से बाहर कर दिया है.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर