UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बारिश के काऱण एक मकान का हिस्सा ढह गया. मकान के मलबे में दबकर 4 लोगों को मौत हो गई है, जबकि 10 लोगों के घायल होने की खबर है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस मकान की हालत पहले से ही जर्जर थी. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मशीन से फिलहाल मलबा हटाया जा रहा है और लोगों की तलाश की जा रही है.
तेज बारिश के कारण जर्जर मकान का छज्जा टूटा
प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के हटिया पुलिस चौकी के पास तेज बारिश के बीच मंगलवार को एक मकान का छज्जा टूटकर गिरने से उसके मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी (तृतीय) सर्वानंद ने बताया कि आज दोपहर में तेज बारिश से हटिया में एक जर्जर मकान का छज्जा टूटकर गिर गया जिसमें दबने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल एसआरएन अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है और मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
Prayagraj, UP | Four people dead, 10 injured after four shops collapsed in Mutthiganj, near Hatia Chowk; SDRF personnel at the spot, say police. pic.twitter.com/d4TR19u9cH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 6, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जनपद प्रयागराज में बारिश के कारण गिरी जर्जर इमारत के हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया और दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का नि:शुल्क उपचार कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया.