UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से हल्की राहत मिलने लगी है. हालांकि, अभी भी सुबह-शाम गलन भरी सर्दी का सिलसिला जारी है. राजधानी लखनऊ में रविवार को हल्की बारिश के बाद मौसम बदल गया है. कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आगामी 26 जनवरी तक बदली और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इस दौरान पश्चिम यूपी में ओले गिरने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आगामी 26 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. इस दौरान 25 और 26 जनवरी को यूपी के पश्चिम इलाकों में कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है. रविवार को हुई बारिश के बाद आज राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है. शनिवार की रात यूपी का सबसे ठंडे स्थान इटावा और कानपुर रहे, जहां पारा 7.4 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, अफगानिस्तान में विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में ये बदलाव दर्ज किया जा रहा है. इस दौरान पश्चिम यूपी में ओले गिरने की संभावना है. लखनऊ में रविवार देर शाम हुई रिमझिम बारिश के बाद ठंड में हल्की बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा आज भी हल्की बूंदाबांदी की भी आशंका है.
वहीं, कानपुर में रविवार के दिन 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने से ठंड में हल्का इजाफा जरूर हुआ. रविवार को अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस तक रहा, जबकि रात के तापमान में भी जबरदस्त कमी दर्ज की गई. इस दौरान तापमान गिरकर 7.4 डिग्री से 6.8 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग का कहना है कि, बारिश के चलते ठंड और बढ़ेगी, लेकिन कोहरा छट सकता है. 23 जनवरी यानी आज से मौसम में फिर परिवर्तन होगा, दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी. हवाएं 20 किमी घंटे की रफ्तार से चलेंगी.