18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway News: रेलवे ने जारी किया इन ट्रेनों का नया टाइम टेबल, यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway News: भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोनों की ओर से आगामी गुरू पूर्णिमा तथा गोवर्धन मेला के अवसर पर रेलयात्रियों की सुविधा हेतु स्‍पेशल ट्रेनों के चलाने का निर्णय लिया है.

Indian Railway News: भारतीय रेलवे समय-समय पर ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव करता रहता है. कई बार नई ट्रेनें भी चलाई जाती हैं, तो कई बार कुछ ट्रेनों का रास्ता बदला जाता है. इस बार भी रेलवे ने कई ट्रेनों में बदलाव किया है, जिसकी जानकारी सूचना के जरिए दी गई है. भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोनों की ओर से आगामी गुरू पूर्णिमा तथा गोवर्धन मेला के अवसर पर रेलयात्रियों की सुविधा हेतु स्‍पेशल ट्रेनों के चलाने का निर्णय लिया है.

आगरा इंटरसिटी एक्‍सप्रेस में बदलाव

आगामी गुरू पूर्णिमा और गोवर्धन मेला के अवसर पर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्‍या 14212/14211 नई दिल्‍ली-आगरा कैंट-नई दिल्‍ली इंटरसिटी एक्‍सप्रेस में कुछ बदलाव किया है. यह ट्रेन दिनॉंक 08.07.2022 से 15.07.22 तक ग्‍वालियर तक चलेगी. इसी तरह वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्‍या 14211 आगरा कैंट-नई दिल्‍ली इंटरसिटी एक्‍सप्रेस दिनॉंक 09.07.2022 से 16.07.2022 तक अपनी यात्रा ग्‍वालियर से शुरू करेगी.

Also Read: Agra News: रेप के झूठे केस में फंसाने वाली महिला की खुली पोल, वकीलों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेन संख्‍या 14212 नई दिल्‍ली-आगरा कैंट इंटरसिटी एक्‍सप्रेस दिनांक 08.07.2022 से 15.07.22 तक ग्‍वालियर तक चलेगी. इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन संख्‍या 14211 आगरा कैंट-नई दिल्‍ली इंटरसिटी एक्‍सप्रेस दिनांक 09.07.2022 से 16.07.2022 तक अपनी यात्रा ग्‍वालियर से प्रारम्‍भ करेगी. इस अवधि के दौरान 14212 आगरा कैंट से रात्रि 09.30 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 11.40 बजे ग्‍वालियर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 14211 ग्‍वालियर से मध्‍यरात्रि 01.00 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन तड़के 03.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी तथा आगरा कैंट से यह ट्रेन सुबह 06.00 बजे नई दिल्‍ली के लिए प्रस्‍थान करेगी. यात्रा विस्‍तार दिए गए मार्ग पर 14211/14212 धौलपुर तथा मुरैना स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें