UP News : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने कथित जल जीवन मिशन घोटाले (Jal Jeewan Mission Scam) की सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग की है. संजय सिंह का आरोप है कि जल जीवन मिशन के काम के लिए तैयार किए आगणन दर से 30-40 प्रतिशत अधिक दर पर एक कंपनी को टेंडर स्वीकृत किया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और सीबीआई निदेशक को भी पत्र लिखा है.
संजय सिंह का कहना है कि जल जीवन मिशन का लक्ष्य हर घर में स्वच्छ जल पहुंचाना है, लेकिन एक लाख 20 हजार करोड़ की इस योजना के लिए जो धनराशि आवंटित की गई है, उसका मंत्री और अधिकारी मिलकर बंटरबाट करने में लगे हुए हैं. इसके अलावा, दागी कंपनी रश्मि मेटलिक्स को नियमों को दरकिनार करके ठेगा दिया गया, जिसके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं.
‘आप’ सांसद ने एसडीएम झांसी की रिपोर्ट सहित कई साक्ष्य पेश किए और विभागीय मंत्री, प्रमुख सचिव व चीफ इंजीनियर पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने केंद्र सरकार को भेजे पत्र में जल जीवन मिशन के अधिशासी निदेशक के आदेश पर एसडीएम झांसी द्वारा जो जांच रिपोर्ट तैयार की गई है, उसमें पाइप की गुणवत्ता घटिया होने का भी जिक्र किया है.
Also Read: UP में हुआ हजारों करोड़ का ‘जल जीवन मिशन’ घोटाला, AAP सांसद ने की CBI जांच की मांग
बता दें कि आप सांसद संजय सिंह को नमामि गंगे के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने लीगल नोटिस भेजा है. संजय सिंह ने उन पर जल जीवन मिशन में घोटाला करने का आरोप लगाया था. इसके पहले जलशक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने भी संजय सिंह को मानहानि का नोटिस भेजा था.
Also Read: AAP सांसद संजय सिंह की टिप्पणी पर गरमाई सियासत, BJP विधायक ने कहा बदनाम करने वाले को जाना होगा जेल
संजय सिंह का आरोप है कि जल जीवन मिशन के लिए कई करोड़ का बजट पारित किया गया, लेकिन वर्ष 2020-21 में कोई भी काम जमीन पर नहीं उतरा. उन्होंने दावा किया कि जो काम हो भी रहे हैं, उनमें करोड़ों रुपये की कमीशनबाजी और घोटालों की कलई खुलने लगी है. पूरी योजना में 30 से 40 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है. उन्होंने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह पर भी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.
Posted by : Achyut Kumar