UP News: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 11 रिक्त सीटों को भरने के लिए नामांकन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो चुकी है. इस क्रम में समाजवादी पार्टी ने पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बाद जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. इसके अलावा खबर है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आजमगढ़ से लोकसभा का उपचुनाव लड़ सकती हैं
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से राज्यसभा के लिए जयंत चौधरी संयुक्त प्रत्याशी होंगे. इससे पहले बुधवार, 25 मई को सपा के सहयोग से कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने राज्यसभा का निर्दलीय नामांकन किया. कुछ समय बाद सपा से ही जावेद अली खान ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
मीडिया से बात करते हुए कपिल सिब्बल ने बताया कि वे कांग्रेस से 16 मई को ही इस्तीफा दे चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसभा में मजबूती से यूपी की बातें रखूंगा. उनके नामांकन के दौरान अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे.
दरअसल, देश के 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. नामांकन 31 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को अधिकतम 9 सीटें मिल सकती हैं लेकिन अगर सहयोगी दलों ने दरियादिली दिखाई तो यह आंकड़ 10 से 11 तक पहुंच सकता है. इसी के तहत कपिल सिब्बल को यह टिकट दिया गया है.