20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JP Nadda Gazipur Visit: जेपी नड्डा गाजीपुर से आज करेंगे बीजेपी का चुनावी शंखनाद, जनसभा में शामिल होंगे

2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी की 80 सीटों में 14 सीटें हार गयी थी. इन लोकसभा सीटों में से एक गाजीपुर भी थी. लोकसभा ही नहीं यूपी के 2022 विधानसभा चुनाव में भी गाजीपुर जिले की सभी 7 सीटें बीजेपी हारी थी. अब इस हार को जीत में बदलने की कवायद की जिम्मेदारी जेपी नड्डा ने उठायी है.

JP Nadda in Gazipur: बीजेपी (BJP) का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद दूसरी बार संभालने वाले जेपी नड्डा (JP Nadda) शुक्रवार को यूपी के गाजीपुर में जनसभा के साथ लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) की तैयारियों का आगाज करेंगे. गाजीपुर से जेपी नड्डा बीजेपी के लोकसभा प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं. गाजीपुर के आईटीआई कॉलेज में यह जनसभा होगी. इस जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ व कई अन्य मंत्री भी रहेंगे.

गाजीपुर की हार को जीत में है बदलना

2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी की 80 सीटों में 14 सीटें हार गयी थी. इन लोकसभा सीटों में से एक गाजीपुर भी थी. लोकसभा ही नहीं 2022 विधानसभा चुनाव में भी गाजीपुर जिले की सभी 7 सीटें बीजेपी हारी है. यहां सपा और सुभासपा गठबंधन का डंका बजा था. तब ये दोनों दल एक साथ थे. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले गाजीपुर से चुनावी तैयारियों की शुरुआत सपा सहित अन्य दलों के लिये एक संदेश भी है.

Also Read: मिशन 2024: भाजपा दलित बस्तियों में लगाएगी कैंप, एससी वोट साधने को बनाई रणनीति, इन आरक्षित सीटों पर खास फोकस…
गाजीपुर में बसपा के अफजाल अंसारी हैं सांसद 

गाजीपुर लोकसभा सीट पर बसपा के अफजाल अंसारी सांसद हैं. अफजाल माफिया मुख्तार अंसारी के भाई हैं. इन दिनों यूपी सरकार के निशाने पर हैं. अफजाल अंसारी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा को हराया था. वह केंद्र में रेल राज्य मंत्री भी रहे थे. इन दिनों जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में कार्य कर रहे हैं. बीजेपी इस हार का बदला लेकर गाजीपुर से संदेश देना चाहती है कि वह रामपुर, आजमगढ़ की तरह हारी सीटों को भी जीत सकती है.

बीजेपी आस-पास की लोकसभा सीटें भी हारी थीं

बीजेपी लोकसभा चुनाव में सिर्फ गाजीपुर ही नहीं लालगंज, घोसी और जौनपुर सीट भी हारी थी. 2019 चुनाव सपा, बसपा और रालोद गठबंधन ने मिलकर लड़ा था. सपा तो इसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी थी. लेकिन बीएसपी ने जरूर 10 सीटें जीत ली थी. रालोद का लोकसभा चुनाव 2019 में खाता नहीं खुला था. अब बीजेपी गाजीपुर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल फूंककर आस-पास की हारी हुई सीटों के लिये चुनौती पेश करेगी.

जेपी नड्डा कल UP दौरा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन

समय- सुबह 10:25 बजे

स्थान- वाराणसी

पवहारी बाबा आश्रम में दर्शन-पूजन

समय- सुबह 11:50 बजे

स्थान- कुर्था गांव, जिला गाजीपुर

पूर्व सैनिकों के साथ संवाद एवं उनका सम्मान

समय- दोपहर 12:25 बजे

स्थान- नंद रेजीडेंसी, बंसी बाजार, जिला- गाजीपुर

गाजीपुर जनसभा

समय- दोपहर 01:30 बजे

स्थान- आईटीआई मैदान, जिला गाजीपुर !!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें