21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur: ट्रैक्‍टर ट्रॉली पलटने से 11 बच्‍चों समेत 25 की मौत, CM ने जताया शोक, PM मोदी ने क‍िया ऐलान…

आध‍िकार‍िक रूप से मृतकों का अभी कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. वहीं, यूपी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के पर‍िजनों को राहत स्‍वरूप दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार की मदद देने का ऐलान क‍िया है. घायलों को 108 एम्‍बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्‍पताल पहुंचाया गया.

Kanpur Road Accident: कानपुर में नवरात्र‍ि के दौरान माता चंद्र‍िका देवी मंद‍िर से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्‍टर ट्रॉली पलटने से मौत हो गई. इस भयानक हादसे में अब तक 25 लोगों के मरने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है क‍ि इस हादसे में 11 बच्‍चे भी श‍िकार हो गए हैं. हालांकि‍, आध‍िकार‍िक रूप से मृतकों का अभी कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. वहीं, यूपी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के पर‍िजनों को राहत स्‍वरूप दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार की मदद देने का ऐलान क‍िया है. घायलों को 108 एम्‍बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्‍पताल पहुंचाया गया.


पीएम मोदी ने जताया शोक

इस भयानक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय के आध‍िकार‍िक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट क‍र बताया गया है, ‘कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटना से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है. घायलों के ल‍िए मैं प्रार्थना कर रहा हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.’ ट्वीट में आगे कहा गया है, ‘हादसे में मृतकों के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख का भुगतान किया जाएगा. वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी.’

‘ट्रैक्‍टर ट्रॉली से न करें यात्रा’

वहीं, सीएम योगी ने भी कानपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को रुपये दो लाख की एवं गंभीर घायलों को रुपये पचास हजार की आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दिए हैं. वरिष्ठ मंत्री राकेश सचान एवं अजीत पाल को मौके पर जाकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश द‍िए हैं. सीएम योगी ने ट्रैक्‍टर ट्रॉली से यात्रा न करने की सलाह दी है. उन्‍होंने इसका उपयोग स‍िर्फ सामान लाने और ले जाने के ल‍िए करने की बात कही है.


क्‍या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताब‍िक, उत्तर प्रदेश के कानपुर में नरवर थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बकेवर से दो दर्जन से अधिक लोग मां चंद्र‍िका देवी के दर्शन कर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर लौट रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई. सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया है. सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है.


केंद्रीय मंत्री राजनाथ ने जताया शोक

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ स‍िंह ने भी शोक जताते हुए ट्वीट क‍िया है, ‘उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है.’

यूपी के उपमुख्‍मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी शोक संतप्‍त पर‍िवारों के प्रत‍ि सहानुभूत‍ि जताते हुए बताया है, ‘कानपुर में भीषड़ सड़क दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु से अत्यंत दुःखी व स्तब्ध हूं. पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर पुण्यात्माओं को श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. यूपी सरकार द्वारा पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा रही है.’

वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी में फतेहपुर चन्द्रिका देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली के कानपुर में पलट कर तालाब में गिर जाने से 23 लोगों की मौत व अन्य कई लोगों के घायल होने की खबर अति-दुःखद. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. सरकार उन सभी की यथाशीघ्र समुचित मदद करे.’

Also Read: उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 25 श्रद्धालुओं की मौत, मोदी-योगी ने जताया दुख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें