Kanpur News: कानपुर में 3 जून को नई सड़क पर हुई हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी पर पुलिस ने एनएसए (NSA) लगाने की तैयारी कर ली है. पुलिस ने इसकी फाइल बनाकर तैयार कर ली है. मंगलवार की देर शाम को पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने फाइल पर मुहर लगाकर एनएसए की संस्तुति कर दी. अब डीएम की मुहर लगनी बाकी है, जिलाधिकारी की मुहर के बाद हयात जफर हाशमी पर NSA लग जाएगा.
बता दें कि 3 जून को नई सड़क पर जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों में बाजार बंदी को लेकर हिंसा हुई थी. पूरे मामले में पुलिस की जांच में सामने आया था कि एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन का अध्यक्ष हयात जफर हाशमी हिंसा का मास्टरमाइंड है. वही हिंसा की साजिश में बिल्डर हाजी वसी, बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा समेत 6 आरोपी शामिल थे. वहीं पूरी घटना में पुलिस ने अभी तक 60 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. हयात की जमानत अर्जी भी कोर्ट से खारिज हो चुकी है. साथ ही एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए NSA की फाइल तैयार कर ली है.
डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार का कहना है कि हयात जफर हाशमी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा, बिल्डर हाजी वसी के साथ ही अन्य 3 आरोपियों पर भी NSA की कार्रवाई की जाएगी. जो कि बड़े अपराधी है और उपद्रव में शामिल थे
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की फाइल में पुलिस ने लिखा है कि तीन जून को नई सड़क, चमड़ा मंडी, दादामियां चौराहा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल था. लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे थे. लोगों में भय था. भीड़ हैरान हो रही थी. चारो तरफ से पत्थर चल रहे थे.
रिपोर्ट- आय़ुष तिवारी (कानपुर)