15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaushambi Crime: दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने रची थी अपने अपहरण की साजिश, सामने आई ये वजह…

पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर मिलते ही पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई थी. इस दौरान महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके पति सुबह इलाहाबाद हाई कोर्ट आरोपी की जमानत अर्जी पर हो रही सुनवाई में विरोध याचिका दाखिल करने गए थे. लेकिन, वकील ने उनके न पहुंचने की बात कही.

Allahabad: प्रदेश के कौशांबी जनपद में दुष्कर्म पीड़िता के पिता के अपहरण कांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. पुलिस टीम ने किशोरी के पिता को लखनऊ से ढूंढ निकाला. इस दौरान खुलासा हुआ कि उसने स्वयं ही अपने अपहरण की साजिश रची थी.

चरवा थाना क्षेत्र की है घटना

चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. किशोरी का पिता बेटी को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रहा है. मंगलवार शाम को उसके अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

तहरीर मिलते ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस किया दर्ज

पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर मिलते ही पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई थी. इस दौरान महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके पति सुबह इलाहाबाद हाई कोर्ट आरोपी की जमानत अर्जी पर हो रही सुनवाई में विरोध याचिका दाखिल करने गए थे. लेकिन, वकील ने उनके न पहुंचने की बात कही. महिला ने शाम तक पति का इंतजार किया और इसके बाद भी उसके नहीं लौटने पर पुलिस को जानकारी दी.

तीन टीमें बनाकर की गई तलाश

पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया गया और तीन टीमों को उसके पति की तलाश में जुटाया गया. इसके बाद पुलिस टीम ने पीड़ित व्यक्ति का पता लगाते हुए उसे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में ढूंढ निकाला.

बेटी के साथ हादसे के बाद पिता काफी परेशान

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसने खुद के अपहरण की साजिश रची थी. उसने ऐसा कुछ लोगों के कहने पर किया, जिससे उसकी बेटी के साथ घटना करने वाले को जमानत न मिल सके. पिता के मुताबिक बेटी के साथ हुए हादसे के बाद वह काफी तकलीफों से जूझ रहा है. वह चाहता है कि मामले में दोषियों सजा मिले.

Also Read: UP Nikay Chunav: ओबीसी आरक्षण मामले में यूपी सरकार को राहत, हाईकोर्ट के आदेश पर SC ने लगाई रोक
साजिश करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पीड़ित के अपहरण के मामले को स्पंज कर उसको घर भेजा जरहा है. इसके साथ ही इस वारदात के साजिशकर्ताओं की तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें