21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में पेट्स पालना अब होगा महंगा, नगर निगम में कराना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कितना होगा खर्च?

सोमवार को नगर निगम सदन कक्ष में बजट पर बुलाये गए विशेष सदन में नगर आयुक्त ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया. इसमें विदेशी नस्ल और क्रॉस ब्रीड के कुत्ते-बिल्लियों का हर साल रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए 500 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, भारतीय नस्ल के कुत्ते के लिए 100 रुपये तय किये गए हैं.

Agra News: आगरा के पशुप्रेमियों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. नगर निगम ने उन लोगों पर सालाना 500 रुपये का टैक्स लगाने की तैयारी कर ली है. सोमवार को नगर निगम सदन कक्ष में बजट पर बुलाये गए विशेष सदन में नगर आयुक्त ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया. इसमें विदेशी नस्ल और क्रॉस ब्रीड के कुत्ते-बिल्लियों का हर साल रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए 500 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, भारतीय नस्ल के कुत्ते के लिए 100 रुपये तय किये गए हैं. डॉग क्लीनिक और पेटशॉप वालों का भी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.

पार्षदों ने की अपील तो घटी फीस

आगरा नगर निगम के बजट पर हुए विशेष अधिवेशन में सोमवार को नगर आयुक्त ने नगर निगम सीमा में शौक और सुरक्षा के उद्देश्य से पाले जा रहे कुत्तों के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य करने का प्रस्ताव रखा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क भी तय किया गया. सदन में पार्षदों के सामने रखे गए प्रस्ताव को कुछ संशोधनों के साथ पारित कर दिया गया. नगर आयुक्त के अनुसार रजिस्ट्रेशन शुल्क को 1000 रुपए रखने का प्रस्ताव दिया गया था. मगर पार्षदों ने कहा कि चुनावी साल में स्वान प्रेमियों पर इतना बोझ सही नहीं है. प्रथम वर्ष में सिर्फ रजिस्ट्रेशन पर जोर दिया जाए. अगले साल से शुल्क बढ़ा दिया जाए. इस वजह से इस वर्ष के लिए 500 रुपए का शुल्क कुत्ते और बिल्लियों के रजिस्ट्रेशन के लिए तय किया गया.

पड़ोसियों से लेनी होगी मंजूरी

नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराना सभी के लिए अनिवार्य होगा. हर विदेशी कुत्ते को पूरी वैक्सीन लगी होनी चाहिए. बाहर गंदगी करने से उन्हें रोका जाएगा. हालांकि, अभी पूरी नियमावली तैयार नहीं की गई है. कुछ दिन पहले ही शासन से निर्देश आए थे कि किसी को भी कुत्ता पालने से पहले अब पड़ोसी से इजाजत लेनी पड़ेगी क्योंकि कई जगह से शिकायत आ रही थी कि कुत्ता पालने की वजह से पड़ोसी बहुत परेशान रहते थे. इसलिए पड़ोसी की इजाजत जरूरी की गई है.

रजिस्ट्रेशन शुल्क

  • डॉग क्लीनिक : 5000 रुपए

  • डॉग क्लीनिक हॉस्टल : 10,000 रुपए

  • पेट शॉप : 3000 रुपए

  • डॉग ब्रीडर, सेंटर : 15,000 रुपए

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें