UP Election 2022: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीट पर मतदान हो रहा है. इस बीच यूपी में कश्मीर, बंगाल और केरल की एंट्री हो चुकी है. विवाद सीएम योगी के एक वीडियो को लेकर शुरू हो गया है. वीडियो में सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आप चूके तो 5 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा. इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनने में देर नहीं लगेगी. इस बयान के बाद से विपक्षा लगातार बीजेपी पर हमलावर है.
अगर यूपी केरल जैसा हो जाता है, जिसका डर @myogiadityanath को है, तो देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, समाज कल्याण, उच्च जीवन स्तर और सौहार्दपूर्ण समाज को यूपी में स्थापित किया जा सकेगा जहाँ जाति और धर्म के नाम पर लोगों की हत्या नहीं होगी। यूपी की जनता यही चाहती है।
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) February 10, 2022
सीएम योगी के बयान पर पहले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और अब केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने पलटवार किया है. सीएम पिनाराई ने ट्वीट कर लिखा, अगर यूपी केरल जैसा हो जाता है, जिसका डर योगी आदित्यनाथ को है, तो देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, समाज कल्याण, उच्च जीवन स्तर और सौहार्दपूर्ण समाज को यूपी में स्थापित किया जा सकेगा, जहां जाति और धर्म के नाम पर लोगों की हत्या नहीं होगी। यूपी की जनता यही चाहती है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश के मुक़ाबले जम्मू-कश्मीर का प्रति व्यक्ति आय दुगने के क़रीब है, बंगाल का तीन गुना और केरल सात गुना है.
Also Read: UP Election 2022: मतदाता ध्यान दें! एक क्लिक में चेक करें अपना पोलिंग बूथ, ये सिंपल टिप्स करें फॉलोदरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि, ‘अपने निर्दोष नागरिकों को एक भयमुक्त जीवन और सुरक्षित वातावरण देना तो किसी भी सरकार का प्राथमिक धर्म है. आप हमें और किस लिए चुनते हैं. आज मुझे कोई चिंता है तो केवल एक कि जिन दंगाइयों और आतातायियों पर अंकुश लगा है वे सब अब मचल रहे हैं, आतंकी बार-बार धमका रहे हैं कि जरा सरकार आने दीजिए. सावधान रहिए आप चूके तो 5 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और इस बार यूपी को कश्मीर, बंगाल केरल बनने में देर नहीं लगेगी.’