Mauranipur Assembly Seat: मउरानीपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में आती है. 2017 में मउरानीपुर में कुल 36.80 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से बिहारी आर्या ने समाजवादी पार्टी (SP) के डॉक्टर रश्मि आर्या को 16971 वोटों के अंतर से हराया था. मउरानीपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान रविवार, 20 फरवरी 2022 के दिन होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.
-
1996 चुनाव में कांग्रेस के बिहारी लाल आर्य ने जीत दर्ज की थी
-
2002 चुनाव में बीजेपी के प्रागीलाल अहिरवार विधायक चुने गए
-
2007 चुनाव में बसपा से भगवती प्रसाद सागर ने जीत हासिल की थी
-
2012 चुनाव में सपा से डॉ. रश्मि आर्या झांसी नगर के लिए विधायक चुने गए
-
2017 चुनाव में भाजपा से बिहारी आर्या ने जीत दर्ज की थी
-
कुल मतदाता– 232942
-
पुरुष मतदाता– 128572
-
महिला मतदाता– 104350
मउरानीपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. यहां सड़क की समस्याएं जारी हैं. रोजगार न होने के कारण युवाओं का बड़ी तादाद पलायन एक बड़ी समस्या है. गंदगी, पानी, सीवर जाम की समस्याएं आम हैं.
पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा, और चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा