Gola Gokarnnath Seat Byelection: भारत निर्वाचन आयोग ने 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे और 6 नवंबर को नतीजे आएंगे. इस क्रम में उत्तर प्रदेश के खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव होगा. यह सीट बीजेपी के विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद से खाली थी.
बता दें, गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यह विधानसभा सीट प्रदेश के खीरी जिले में आती है. इस सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. 2022 में गोला गोकरनाथ में कुल 48.67 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से अरविंद गिरि ने समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी को 29294 वोटों के मार्जिन से हराया था.
लखीमपुर खीरी की 139-गोला गोकर्णनाथ सीट के विधायक अरविंद गिरि का 6 सितंबर को निधन हो गया था. उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद लखनऊ ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. बीजेपी में शामिल होने से पहले गिरि सपा के टिकट पर 3 बार विधायक रह चुके थे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. और फिर दो बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.
विधायक गिरि का निधन बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. गिरी एक बड़े जनाधार वाले नेता थे, यही कारण है कि वह गोला विधानसभा सीट से लगातार पांच बार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. उनके निधन पर मिलने वालों का तांता लगा रहा. विधायक गिरी के निधन की जानकारी प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया था. उन्होंने कहा कि, ‘लखीमपुर खीरी जिले के गोला विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अरविंद गिरि का निधन अत्यंत दुखद है. मेरी शोक संवेदनाएं संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सकने की शक्ति प्रदान करें.’