Lucknow: लखीमपुर खीरी में दो बेटियों से बलात्कार और हत्या की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा. सपा महिला सभा की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह और श्रेया वर्मा ने दु:खी परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
जूही सिंह ने ट्वीट किया कि पीड़त मां के साथ निघासन थाने में मारपीट की गयी. यह आरोप स्वयं दोनों बेटियों की मां ने लगाया है. सपा नेता ने सरकार से मांग की है कि वह मारपीट के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करे. परिवारीजनों को निष्पक्ष न्याय, सुरक्षा, आर्थिक मदद की मांग की. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी का प्राथमिक पीड़ित परिवार और महिलाओं की सुरक्षा है.
लखीमपुर ,दो बेटियों के साथ ब्लात्कार
, हत्या ,माँ का आरोप ,उनके साथ थाने में हुई मारपीट ,निष्पक्ष न्याय ,परिवार को सुरक्षा ,आर्थिक मदद सरकार उपलब्ध कराए ,@yadavakhilesh @samajwadiparty के लिए महिला सुरक्षा प्राथमिकता है @dimpleyadav @ShreyaVermaSP @_shashankyadav_ #TriptiAwasthi pic.twitter.com/dbuDJNmJY4— Smt Juhie Singh (@juhiesingh) September 15, 2022