26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ के टप्पल हत्याकांड में आया फैसला, बच्ची के हत्यारे को उम्रकैद, 70 हजार जुर्माना भी लगा

Aligarh News: अलीगढ़ के बहुचर्चित टप्पल हत्याकांड में ढाई साल की बच्ची के हत्यारे को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 70 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. मामले में तीन अन्य आरोपितों कल ही दोषमुक्त किए जा चुके हैं.

Aligarh News: अलीगढ़ के बहुचर्चित टप्पल हत्याकांड में ढाई साल की बच्ची के हत्यारे को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 70 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. मामले में तीन अन्य आरोपितों कल ही दोषमुक्त किए जा चुके हैं. हत्यारे को उम्र कैद की सजा तक पहुंचाने में एक बच्चे की गवाही ने निर्णायक भूमिका अदा की है.

ढाई साल की बच्ची की हत्या कर कूड़े पर फेंक था शव

अलीगढ़ के टप्पल में 30 मई 2019 को ढाई साल की एक बच्ची घर से गायब हो गई थी. इसके तीन दिन बाद 2 जून को बच्ची का शव उसके घर से 100 मीटर दूर एक कूड़े के ढेर पर पड़ा हुआ मिला था. बच्ची की हत्या पर राजनीतिक और बॉलीवुड के लोगों ने मामले पर रोष व्यक्त किया गया था.

पुलिस ने टप्पल हत्याकांड में मुख्य आरोपित जाहिद, उसकी पत्नी सबुस्ता, भाई मेहंदी हसन, पड़ोसी असलम को जेल भेज दिया था. बाद में जाहिद व सबुस्ता को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. एडीजे-12 सिद्धार्थ सिंह के न्यायालय ने टप्पल हत्याकांड में मुख्य आरोपित जाहिद को दोषी करार दिया था और उसकी पत्नी सबुस्ता, भाई मेहंदी हसन, पड़ोसी असलम को दोषमुक्त कर दिया था.

बच्ची के हत्यारे जाहिद को उम्रकैद

एडीजे-12 सिद्धार्थ सिंह के न्यायालय ने टप्पल हत्याकांड में मुख्य आरोपित जाहिद को उम्र कैद की सजा मुकर्रर कर दी है. इसके साथ ही साथ 70 हजार का जुर्माना भी लगाया है. एडीजीसी प्रमेंद्र जैन ने बताया कि मुख्य आरोपित को उम्रकैद की सजा सनाई है. 3 आरोपित दोषमुक्त हुए हैं. फाइल का अवलोकन पर हाईकोर्ट में अपील दायर की जाएगी.

एक बच्चे की गवाही रही निर्णायक

जब बच्ची बच्चों के संग खेल रही थी, तो उस समय जाहिद ने बच्ची को बुलाया था. साथ में खेल रहे एक बच्चे ने इस बात की गवाही न्यायालय में दी थी कि जाहिद ही बच्ची को बुलाकर ले गया था, जिसके बाद जाहिद ने बच्ची की हत्या कर दी.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें