20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन: पुलिस टीम पर हमले करने वाले आरोपी गिरफ्तार, परिजन ने लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय के रहुनिया खुटला मुहल्ले में शनिवार को लॉकडाउन के दौरान कथित रूप से पुलिस दल पर हमले की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश सिंह ने बताया कि "शनिवार को एक पुलिस दल रहुनिया खुटला मुहल्ले में पिकेट ड्यूटी पर था.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय के रहुनिया खुटला मुहल्ले में शनिवार को लॉकडाउन के दौरान कथित रूप से पुलिस दल पर हमले की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश सिंह ने बताया कि “शनिवार को एक पुलिस दल रहुनिया खुटला मुहल्ले में पिकेट ड्यूटी पर था. वहां पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे कुछ लोगों ने पुलिस दल पर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जियाउल्ला (35) और राहतउल्ला (17) को गिरफ्तार कर लिया गया और बाकी चार नामजद लोगों की तलाश की जा रही है.

वहीं, महिला शफीका खातून ने आरोप लगाया कि “उसने अपने नाबालिग देवर राहतउल्ला को परचून की दुकान सर्फ और शैम्पू खरीदने के लिए भेजा था, दुकान से वापस लौटते समय सिपाही महेंद्र सिंह और गजेंद्र सिंह ने उसे अकारण पीट दिया इसका विरोध करने पर कालवनगंज पुलिस चौकी के एक दर्जन पुलिसकर्मियों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उसके शौहर अताउल्ला को भी बुरी तरह से पीटा, जिससे उनका दाहिना पैर टूट गया है.

गिरफ्तार जियाउल्ला की बीवी लफीका खातून ने पुलिस पर महिलाओं के साथ भी अभद्रता करने का आरोप लगाया है. हालांकि, नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने घर में घुसकर किसी के साथ मारपीट नहीं की, लॉकडाउन का पालन कराने पर कुछ लोग पुलिसकर्मियों से उलझ गए थे, जिनमें से दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

यूपी में इन दिनों लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहा है. वहीं, लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिस पर हमला किया जा रहा है. इस हमले में पुलिसकर्मी की ऊंगलियां लहुलूहान हो गईं. यह मामला आगरा जिले का है. जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह थाना हरीपर्वत इलाके में पुलिस श्री टाकीज के पास बैरियर लगा कर सख्त निगरानी कर रही थी. उस दौरान सड़क पर हर आने-जाने वाले से गहन पूछताछ की जा ही थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे एक युवक को पुलिस ने बैरियर के पास रोका और उससे लॉकडाउन में सड़क पर घूमने की वजह पूछी. इस बात से तिलमिलाए युवक ने चाकू से पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया. हमले में पुलिसकर्मी की 2 ऊंगलियां जख्मी हो गईं. घायल सिपाही का नाम महेश बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें