उत्तर प्रदेश में मंगलवार का दिन बस पॉलिटिक्स का सबसे गरम दिन रहा. कांग्रेस और यूपी सरकार दोनों के तरफ से चल रहे पत्रों के वॉर के बाद देर शाम यह विरोध प्रदर्शन और पुलिस हस्तक्षेप का रूप ले गया.वहीं यूपी प्रशासन ने लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद अब दो बसों को भी सीज कर लिया है.
Also Read: यूपी की ‘बस पॉलिटिक्स’ पर कांग्रेस में बगावत, विधायक अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी पर लगाया यह आरोप…
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार से प्रवासियों के लिए 1000 बसें चलवाने की अनुमति मांगी थी जिस मांग को यूपी सरकार के द्वारा मान लिया गया था और बसों के डिटेल को मंगवाया गया था.सरकार ने सभी बसों को लखनऊ भेज देने का निर्देश दिया.जिसके बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना इसका विरोध किया और बसों को लखनऊ भेजने के बजाय बॉर्डर से ही इसे चलवाने की बात कही.इस बीच यूपी सरकार ने बसों के उपलब्ध कराए डिटेल में कुछ को गलत करार कर दिया.वहीं प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने बसों को 5 बजे तक बार्डर पर भेज देने का जिक्र उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी को भेजे अपने एक पत्र में किया.
इस कागजी और बयानबाजी भरे सियासी ड्रामे के बीच मंगलवार को कांग्रस प्रदेश अध्यक्ष सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ बार्डर पर विरोध प्रदर्शन किया जिसे यूपी पुलिस के द्वारा हटाया गया था. गौतम बुद्ध नगर के एडीसीपी रणविजय सिंह ने समाचार एजेंसी ANI को कहा कि ” हमें जानकारी मिली थी कि एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े 50-60 लोग एक्सप्रेस-वे पर खड़े हैं, जो कि धारा -144 और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. संबंधित धाराओं के तहत लगभग 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और मामले की जांच चल रही है.
Yesterday we received info that some 50-60 people, belonging to a political party are standing on the expressway, violating section-144 & #lockdown. FIR registered against around 50 peple under relevant sections. Investigation underway: Ranvijay Singh, ADCP Gautam Buddha Nagar pic.twitter.com/ekJGU9xYV2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 20, 2020
श्री सिंह ने बताया कि इस दौरान कुछ बसों को भी वहां खड़ा किया गया था. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की टीम ने बसों की जांच की है जिसमें 2 बसों को गलत पाया गया.दोनों बसों को जब्त कर लिया गया है.
Some buses were also parked near them, Regional Transport Office (RTO) team checked & seized 2 of the buses as they were defaulters: Ranvijay Singh, ADCP Gautam Buddha Naga https://t.co/2nzfcMT8wN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 20, 2020