Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल रेस में है. जोर-शोर से चुनाव प्रचार के बीच पार्टी अपने उम्मीदवारों का भी प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी की है. सपा ने अपनी नयी लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है. पार्टी ने कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह को टिकट दिया है.
बीजेपी के विजय दुबे से होगा अजय प्रताप का मुकाबला
कुशीनगर से सपा और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है. बीजेपी ने इस सीट से विजय दुबे को उम्मीदवार बनाया है. कुशीनगर से विजय दूसरी बार बीजेपी उम्मीदवार बने हैं. 2019 में दुबे बीजेपी की टिकट पर कुशीनगर से चुनाव लड़े थे. गौरतलब है कि दुबे पहले कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे. साल 2012 में कांग्रेस की तरफ से विधायक भी बने थे. इसके बाद 2016 में विजय दुबे ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. अब एक बार फिर वो कुशीनगर से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं.
कौशांबी से विनोद सोनकर देंगे टक्कर
कौशांबी लोकसभा सीट से सपा ने पुष्पेंद्र सरोज को टिकट दिया है. इस सीट से उनका मुकाबला बीजेपी के विनोद सोनकर से होगा. बीजेपी नेता विनोद सोनकर इस सीट से बीते दो बार से लगातार सांसद रहे हैं. पार्टी ने तीसरी बार भी उन पर भरोसा जताया है.
63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है सपा
यूपी में इस बार सपा गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. इंडिया अलायंस के तहत समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग की है. सपा प्रदेश के 63 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. बता दें यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं.
समाजवादी पार्टी ने 50 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा
समाजवादी पार्टी ने 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 50 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. इसी कड़ी में पार्टी ने आज यानी शुक्रवार को दो सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने कौशांबी और कुशीनगर से उम्मीदवार का ऐलान किया है.
सातों चरणों में होंगे चुनाव
18वीं लोकसभा का चुनाव सात चरणों में हो रहा है. यूपी में सातों चरणों के तहत चुनाव हो रहे हैं. राज्य में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. वहीं आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगा. बता दें, वोटों की गिनती चार जून को होगी.