UP News: अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक में काम करने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती के कमरे में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें आईपीएस सहित तीन लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.
रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर कहा, अयोध्या में सपा सरकार के दौरान अखिलेश यादव द्वारा बनाए गए घाट पर बड़ी इवेंट कंपनियों से लेजर शो करवा कर दिवाली मनाई जा रही है और अयोध्या की बेटी को भाजपा की पुलिस ने इस कदर प्रताड़ित किया कि उसने अपनी जान दे दी. प्रभु श्रीराम की अयोध्या पर आज कलंक लगा दिया भाजपा सरकार ने.
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1454499512676872200
Also Read: अयोध्या में PNB महिला कर्मी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में आईपीएस अफसर सहित तीन पुलिसकर्मियों का जिक्र
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर कहा, अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की महिला कर्मचारी की आत्महत्या मामले में मिले सुसाइड नोट में जिस प्रकार पुलिस के लोगों पर सीधा आरोप है वो उत्तर प्रदेश में बदहाल क़ानून-व्यवस्था का कड़वा सच है. इसमें सीधे एक आईपीएस अफ़सर तक का नाम आना बेहद गंभीर मुद्दा है. इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो.
अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की महिला कर्मचारी की आत्महत्या मामले में मिले सुसाइड नोट में जिस प्रकार पुलिस के लोगों पर सीधा आरोप है वो उप्र में बदहाल क़ानून-व्यवस्था का कड़वा सच है। इसमें सीधे एक आईपीएस अफ़सर तक का नाम आना बेहद गंभीर मुद्दा है।
इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जाँच हो।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 30, 2021
Also Read: स्मृति ईरानी का अखिलेश यादव पर तंज, बोलीं- महिलाओं को याद है ‘लड़कों से गलती हो जाती है’ वाला बयान
मिली जानकारी के मुताबिक, युवती लखनऊ की रहने वाली थी. वह यहां कोतवाली नगर के खवासपुरा में किराए के मकान में रहती थी. युवती के आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर परिजन भी अयोध्या पहुंच गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
एसएसपी शैलेश पांडेय के मुताबिक, कमरा अंदर से बंद था. खिड़की को तोड़ कर दरवाजा अंदर से खोला गया. सुसाइड नोट की जांच करायी जाएगी. वहीं, परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगायी है.
Posted By: Achyut Kumar