25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी आदित्यनाथ सरकार में STF के छह सालों का रिपोर्ट कार्ड: 700 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 38 एनकाउंटर में ढेर…

एसटीएफ ने 438 से अधिक अपराधिक घटनाओं को अपने नेटवर्क की बदौलत समय से पूर्व जानकारी के आधार पर रोकने में कामयाबी हासिल की है. प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने बताया कि इस दौरान एसटीएफ ने कुल 2084 विशेष सराहनीय कार्य भी किये हैं.

Lucknow: योगी सरकार में यूपी एसटीएफ ने अपराधियों पर ​शिकंजा कसने के लिए कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. एसटीएफ ने मार्च 2017 से लगभग 6 वर्षो की अवधि में 700 कुख्यात और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, वहीं मुठभेड़ में 38 मारे गए. इसके साथ ही संगठित अपराध में शामिल 3197 अपराधियों और 319 साइबर क्रिमिनल को भी जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है.

एसटीएफ ने 438 से अधिक अपराधिक घटनाओं को अपने नेटवर्क की बदौलत समय से पूर्व जानकारी के आधार पर रोकने में कामयाबी हासिल की है. प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने बताया कि इस दौरान एसटीएफ ने कुल 2084 विशेष सराहनीय कार्य भी किये हैं.

इसके अलावा 3197 संगठित अपराधकर्ताओं को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. इस दौरान कुल 700 कुख्यात व इनामी अपराधियों को धर दबोचा गया और गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान हुई मुठभेड़ में 38 इनामी अपराधी भी मारे गए. एसटीएफ के हाथों पकड़े व मारे गये इन अपराधियों पर 10 हजार से 5 लाख रुपये तक की धनराशि का इनाम घोषित था।

Also Read: UP Crime News: गोंडा में शिक्षक ले रहा था ऑनलाइन क्लास, हत्यारों का गुनाह हो गया रिकॉर्ड…जाने क्या है मामला

अपर पुलिस महानिदेशक, एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि इस दौरान परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक जैसी धांधली को रोकने और जड़ से समाप्त करने के लिये सफलतापूर्वक कार्य करते हुए कुल 149 गिरोहों के 726 सरगना, साल्वरों व छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं साइबर अपराधों में ​सक्रिय 319 साइबर अपराधियों को भी जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया.

एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि इस अवधि में अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर 167 अपराधियों की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 1785 अवैध शस्त्र व 7716 अवैध कारतूस बरामद किये गए. अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये पंजाब, हरियाणा आदि प्रदेशों से शराब की तस्करी करने वाले 455 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 72320 पेटी शराब, 330416 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट एवं 7560 लीटर तैयार देशी शराब बरामद की गई.

इसके साथ ही एसटीएफ ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त कुल 790 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से गांजा, चरस, मारफीन, स्मैक, हेरोइन, अफीम बरामद की. वहीं प्रतिबन्धित वन्य जीवों का शिकार कर उनकी तस्करी करने वाले विभिन्न गिरोह के 128 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के कब्जे से बाघ-तेंदुआ की खाले, दांत, हड्डी और लाल चंदन की लड़की बरामद की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें