Mainpuri By Election: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ के आज जिले में कई कार्यक्रम हैं. मुख्यमंत्री यहां बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य के पक्ष में रैली और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. ऐसे में शुक्रवार यानी आज मैनपुरी जिले में 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया जारी किया गया है.
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि, मैनपुरी में सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकसभा उपचुनाव निर्वाचन हेतु रैली प्रस्तावित है. ऐसे में भारी यातायात होने की संभावना है, जिसके चलते छात्रों को असुविधा हो सकती है. ऐसे में बच्चों और अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे.
समाजवादी पार्टी का गढ़ कही जाने वाली मैनपुरी में इन दिनों सपा और बीजेपी के दिग्गज नेताओं के आगमन का सिलसिला जारी है. यहां नेताओं की जनसभा और रैलियों का लगातार आयोजन किया जा रहा है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अलग-अलग इलाकों में जनसभा कर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ भी लगातार मैनपुरी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
Also Read: Mainpuri By-Election: चुनाव आयोग ने मैनपुरी-इटावा SSP से मांगा स्पष्टीकरण, राम गोपाल यादव ने की थी शिकायत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, 02 दिसंबर, 2022 को जनपद मुरादाबाद, रामपुर एवं मैनपुरी के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी मुरादाबाद में पूर्वाह्न 11:10 बजे प्रबुद्ध जन सम्मेलन, विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन बुद्ध विहार, सर्किट हाउस के पीछे किया जाएगा. इसके अलावा सीएम योगी अपराह्न 01 बजे रामपुर विधानसभा उपचुनाव में जनसभा करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन सिविल लाइंस में किया जाएगा. अपराह्न 03:10 बजे मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जनसभा करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन क्रिश्चियन कॉलेज, मैनपुरी में किया जाएगा.