Mainpuri By Election: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए कल यानी 5 दिसंबर को मतदान होना है. इस बीच समाजवादी पार्टी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से पत्र लिखकर सपा की शिकायत की है. बीजेपी ने चिट्ठी में संवेदनशील बूथों पर बूथ कैप्चरिंग रोकने के लिए अराजक तत्वों को पकड़ने की मांग की है. साथ ही सपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
यूपी बीजेपी के महामंत्री जेपीएस राठौड़ ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उपद्रवियों की लिस्ट सौंपी है. बीजेपी ने आयोग से तमाम शिकायतों के साथ ही आरोप लगाया है कि आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए वोटरों को साड़िया और बच्चों को स्वेटर बांटे गए. साथ ही सपा के पक्ष में वोट डालने के लिए वोटरों को धमकाने और डराने का आरोप लगाया है.
इससे पहले समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा. जहां उन्होंने एसएसपी इटावा जय प्रकाश सिंह और डीएम अविनाश कुमार राय को हटाने की मांग की. इसके साथ ही ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉकहेड्स, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों और बीडीसी सदस्यों पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अनुचित प्रशासनिक दबाव बनाने का आरोप लगाने की बात कही.
इधर, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां की विधायकी रद्द होने के बाद रामपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना होनी है. इस बीच आजम खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही चुनाव आयोग से अपील की है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया जाए.
उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस लोगों को घरों से निकलने पर रोक लगा रही है. गलियों में फ्लैग मार्च हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि, खुलेआम यह कहना कि घरों से बाहर मत निकलना. अगर समाजवादी पार्टी को वोट दिया तो यह घर खाली करा दिया जाएगा. इस स्थिति में चुनाव की क्या आवश्यकता है. इसकी भी वीडियो रिकॉर्डिंग हमारे पास है. सपा अध्यक्ष के समक्ष पूरी बात रखी जाएगी.