उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोर्चा प्रभारियों को अहम निर्देश दिए हैं. मायावती ने कहा है कि इस बार किसी भी दागी और अपराधियों को टिकट नहीं दिया जाएगा और सिंबल वितरण करने से पहले सभी से एफिडेविट जमा कराया जाए. यूपी की सभी 403 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी इस बार चुनाव लड़ेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक मंडल और जोन प्रभारियों के साथ मीटिंग में मायावती ने कहा कि मेरा कोई अपराधिक इतिहास नहीं है. इसलिए पार्टी किसी भी दागी नेताओं को टिकट नहीं देगी. साफ-सुथरी छवि वाले नेताओं को इस बार कैंडिडेट बनाया जाएगा. मायावती ने आगे कहा कि सिंबल देने से पहले सभी कैंडिडेट से एफिडेविट जमा करवाना जरूरी है.
चुनाव प्रचार के रण में जल्द उतरेंगी मायावती– बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मीडिया को बताया कि मायावती जल्द ही चुनाव प्रचार करती नजर आएंगी. दरअसल, बसपा सभी आरक्षित सीटों पर 31 दिसंबर तक जनसंपर्क अभियान चला रही है. बताया जा रहा है कि इसके बाद मायावती एक्टिव हो जाएंगी.
बसपा सूत्रों के मुताबिक मायावती अंबेडकरनगर से चुनावी रैली का शंखनाद कर सकती हैं. अंबेडकरनगर बसपा का गढ़ माना जाता है, लेकिन पिछले दिनों पार्टी के दो कद्दावर नेता राम अचल राजभर और लालजी वर्मा ने सपा का दामन थाम लिया, जिसके बाद माना जा रहा है कि इस इलाके में बसपा को नुकसान हो सकता है.
गौरतलब है चुनावी तैयारी में जुटी मायावती ने ट्वीट कर ऐलान किया था कि विधानसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी सहित किसी भी बाहुबलियों को टिकट नहीं दिया जाएगा. मायावती कै इस फैसले ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी. वहीं अब एफिडेविट लेकर टिकट देने के फैसले पर भी चर्चा तेज हो गई है.