25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mission 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कस ली है कमर, इस बार है बड़ी तैयारी

Mission 2022, Uttar Pradesh Election: उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने 100 से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की है और आगामी नौ अगस्त से 26 जनवरी के बीच अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

Mission 2022, Uttar Pradesh Election: उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने 100 से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की है और आगामी नौ अगस्त से 26 जनवरी के बीच अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पत्रकारों को बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लखनऊ में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करने के बाद विधानसभा प्रभारियों की बैठक में मार्गदर्शन दिया.

उन्होंने बताया कि बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई है और राज्‍य के सभी मंत्री, पार्टी के सांसदों और पदाधिकारियों की भी बैठक हुई. उन्होंने कहा कि सभी बैठकों में संगठन और सरकार की दृष्टि से सुझाव आये हैं.

Also Read: UP विधानसभा चुनाव मतभेद के बावजूद मिलकर लड़ेंगे BJP और JDU

उन्होंने कहा कि पन्‍ना प्रमुखों (एक पन्ने पर जितने लोगों का नाम दर्ज हो सकता है, उतने लोगों का प्रभारी) का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और बूथ समितियों का सत्यापन किया जाएगा तथा सभी 27 हजार से अधिक शक्ति केंद्रों के संयोजक और प्रभारी रक्षा बंधन के बाद अपने शक्ति केंद्र पर होंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्चुअल माध्‍यम से सभी शक्ति केंद्रों से जुड़कर अपना उद्बोधन करेंगे.

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (25 सितंबर) के दिन पन्‍ना प्रमुखों का सम्मेलन और बूथों का सत्यापन दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम तय किये गये हैं. इसके पहले भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने पत्रकारों से नौ अगस्त से शुरू होने वाले कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की.

उन्होंने बताया कि नौ अगस्त को क्रांति दिवस है और इस दिन जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाॅक प्रमुख योजना बनाकर राष्ट्र की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

Also Read: लखनऊ की इस सीट से सीएम योगी लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव? विपक्ष का बिगड़ेगा समीकरण, जनता को जाएगा बड़ा संदेश

उन्होंने बताया कि जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायतों में स्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और माल्‍यार्पण का अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि 10 अगस्त से 20 अगस्त तक प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में बैठक आयोजित होगी और 23 अगस्त को बूथ विजय अभियान (विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ जीतने के लिए) की शुरुआत होगी. 25 सितंबर को भाजपा के संगठनात्मक मंडलों पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे और 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी जाएगी.

उन्होंने बताया कि 23 अगस्त के बाद शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजकों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करेंगे और इसके बाद मंडल अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों के भी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा ग्राम चौपाल, किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा और 100 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जो 26 जनवरी तक जारी रहेंगे. (इनपुट:भाषा)

Also Read: UP विधानसभा सत्र 17 अगस्त से होगा शुरू, अनुपूरक बजट 20 अगस्त को पेश करेगी सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें