Prayagraj: सिराथू से विधायक डॉ. पल्लवी पटेल शुक्रवार को 80 दिन से फ़ीस वृद्धि के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच पहुंच गयीं. उन्होंने छात्रों से मिलकर उनके आंदोलन को और मज़बूत करने का संकल्प लिया. साथ ही छात्रों के बीच लखनऊ घेरने का आह्वान किया.
विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने छात्रों से कहा कि गरीबों,पिछडों से महंगी फीस वसूली कर उनको शिक्षा से काटने की ये कुटिल नीति सफ़ल नहीं होगी. दुनियां के तमाम देश फ्री एजुकेशन पॉलिसी पर बात कर रहे हैं और भारत सरकार 400 गुना फीस वृद्धि कर रही है. ये बाबा साहब का भारत नहीं है, ये कॉरपोरेट और उद्योगपतियों की गुलाम सरकारों का भारत है.
पल्लवी पटेल ने कहा कि मैं विपक्ष में हूं मेरी बात कितनी सुनी जाएगी, कितनी नहीं, ये नहीं कह सकती हूं. आंदोलन का मनमाफिक रिजल्ट भले ही न मिले लेकिन आंदोलन उठाने वाले आवाज तो पहुंचती है. उन्होंने कहा कि जेपी और राज नारायन के दौर में मुठ्ठी भर छात्रों ने देश की पिक्चर बदलने का कार्य किया था. हम सब लखनऊ घेरने का कार्य कर देते हैं.
छात्र संघ बहाली और 400 फीसदी फीस वृद्धि के विरोध में आंदोलन कर रहे छात्रों का समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की दो महिला विधायकों ने विधानसभा में भी मुद्दा उठाया था. यही नहीं पांच छात्रों ने अपना मुंडन भी कराया था. लगातार इसके विरोध में आमरण अनशन भी किया जा रहा है.
इलाहाबाद छात्रसंघ (Allahabad University Student Union) उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, अजय यादव सम्राट, शाश्वत नितिन भूषण, सिद्धार्थ कुमार गोलू, अजय पांडेय बागी, अजय यादव सम्राट और अखिलेश यादव आदि लगातार आंदोलन कर रहे थे. उन्होंने परिवारीजनों को परेशान करने का आरोप भी लगाया था.