Lucknow News: मदर डेयरी ने साल 2022 के खत्म होते-होते एक बार फिर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है, मंगलवार यानी आज से राजधानी लखनऊ में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. ऐसे में अब फूल क्रीम दूध 63 रुपए से 65 रुपये लीटर हो गया है, वहीं आधा लीटर दूध 32 से 33 रुपए का हो गया है. मदर डेयरी ने इस साल पांचवीं बार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है.
मदर डेयरी द्वारा दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि के बाद आज से आधा लीटर दूध 32 से 33 रुपये का हो जाएगा. गाय का दूध 53 रुपये से 55 रुपये प्रतिलीटर हो जाएगा. आधा लीटर दूध 27 से 28 रुपए हो जाएगा. हालांकि 10 रुपये के पैकेट के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध की कीमत 66 रुपए प्रति लीटर कर दी है, जबकि टोंड दूध की कीमत 53 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. इसके अलावा डबल टोंड दूध की कीमत 47 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है.
Also Read: Milk Price Hike: 27 दिसंबर से दो रुपये लीटर महंगा होगा मदर डेयरी का दूध, जानिए क्या होगी नयी कीमत?
दरअसल, मदर डेयरी ने इस साल पांचवीं बार दूध के दाम में इजाफा किया है. मदर डेयरी का सबसे अधिक दूध दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में सप्लाई किया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का 30 लाख लीटर दूध प्रतिदिन खपत है. ऐसे में एक बार फिर दूध की कीमत में बढ़ोतरी का असर आम जनता पर पड़ेगा. बढ़ती महंगाई के कारण जनता पहले से ही परेशान है. वहीं दूसरी ओर डेयरी कंपनियों ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कहा कि किसानों से दूध की खरीद लागत बढ़ गई है. यही कारण है कि कंपनी ने भी दूध के दाम में इजाफा किया है