Muharram 2022: मोहर्रम महीने की दसवीं तारीख पर ताजिया जुलूसों के चलते कई जगह मंगलवार यानी आज ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. दोपहिया व चार पहिया वाहनों को निकलने में परेशानी न हो जिसके लिये यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन किया है. अगर आप इन स्थानों की ओर जा रहे हैं तो बदली व्यवस्था जान लें. यह व्यवस्था मंगलवार यानी 9 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक रहेगी. बुधवार 10 अगस्त से इन स्थानों पर यातायात समान्य रूप से संचालित रहेगा.
इन स्थानों पर रहेगा रूट डायवर्जन
उन्नाव की ओर से आने वाले वाहन गंगा बैराज चौराहे से बाएं मुड़कर कर्बला की ओर नहीं आ सकेंगे.ऐसे वाहन गंगा बैराज चौराहे से सीधे एनआरआई सिटी कोठारी चौराहा से सिंहपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
-
वहीं मैनावती तिराहा से कर्बला चौराहा की ओर वाहनों के आने पर प्रतिबंध रहेगा.
-
गुरुदेव चौराहा की ओर आने वाला यातायात रावतपुर से बाएं मुड़कर कंपनी बाग चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन रावतपुर से सीधे गोल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
-
गोपाल तिराहा से कोई भी वाहन कंपनी बाग चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन गोपाला तिराहा से बाएं मुड़कर स्वरूपनगर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
-
नवाबगंज की ओर से आने वाले वाहन सीधे वीआईपी रोड, गोपाला तिराहा व राजीव पेट्रोल पंप की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन कंपनी बाग से दाहिने मुड़कर रावतपुर होते हुए गंतव्य को जाएंगे.