22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: आज सुबह 11 बजे तक निपटा लें सभी जरूरी काम, मुहर्रम के चलते रात तक हो सकती है बिजली कटौती

आज शहर से लेकर देहात तक तख्त और ताजियों के जुलूस निकलेंगे. इस दौरान एहतियात के तौर पर तख्त और ताजियों के रूट की बिजली आपूर्ति बंद रखने का फैसला लिया गया है. इसलिए सुबह 11 बजे तक घर में पानी भरने और नहाने के साथ ही बिजली आपूर्ति से जुड़े काम निपटा लें.

Bareilly News: मंगलवार को मुहर्रम की 10 तारीख (आशूरा) है, जिसके चलते शहर से लेकर देहात तक तख्त और ताजियों के जुलूस निकलेंगे. इस दौरान एहतियात के तौर पर तख्त और ताजियों के रूट की बिजली आपूर्ति बंद रखने का फैसला लिया गया है. इसलिए सुबह 11 बजे तक घर में पानी भरने और नहाने के साथ ही बिजली आपूर्ति से जुड़े काम निपटा लें. क्योंकि, बिजली विभाग ने सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखने का फैसला लिया है.

सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक नहीं आएगी लाइट

बिजली अफसरों ने बताया कि मंगलवार को मोहर्रम का आशूरा होने के कारण तख्त और ताजियों के जुलूस निकलेंगे. इसलिए एहतियात के तौर पर किला उपकेंद्र की 33 केवी लाइन अजर उससे जुड़े सभी फीडर की विद्युत आपूर्ति मंगलवार सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक बंद रखी जाएगी.

इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

इससे शहर के किला, जागृति नगर, जखीरा, जामा मस्जिद, स्वालेनगर, बड़ा बाजार, गढ़ी चौकी, शास्त्री नगर, बाकरगंज, हुसैन बाग, जसोली, साहूकारा, आनंद विहार, किला छावनी, मिनी बाईपास, बानखाना, शास्त्रीनगर, सनैया रानी, बिधौलिया, सीबीगंज, महेशपुर, सेटेलाइट, शहामतगंज, कालीबाड़ी, कटरा चांद खां, भूड़, सैलानी, पुराना शहर, मठ की चौकी, बारादरी क्षेत्र, कांकरटोला, शाहदाना, जगतपुर, कुतुबखाना समेत आधे से ज्यादा शहर की बिजली आपूर्ति प्रभाभित होगी.इसके आलावा बहेड़ी, देवरनिया, फतेहगंज पश्चिमी फरीदपुर, मीरगंज, शेरगढ़,शीशगढ़, नवाबगंज, शेरगढ़, आंवला,सिरौली अलीगंज, विशारतगंज आदि कस्बों के साथ ही पास पड़ोस के गांवों में भी बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी. यहां पर भी तख्त और ताजियों के जुलूस निकलते हैं.

हड़ताल के चलते फाल्ट नहीं हुएं दूर

सोमवार को बिजली कर्मियों की हड़ताल थी.जिसके चलते बिजली आपूर्ति में दिक्कत आई.फाल्ट होने पर बिजली कर्मियों की हड़ताल के चलते दुरुस्त नहीं हो सके.इससे काफी दिक्कत हुई.इसके साथ ही तख्त और ताजियों के जुलूस के कारण भी बिजली आपूर्ति बंद की गई थी.इससे लोगों को काफी दिक्कत हुई.

तापमान में हुआ इजाफा, बढ़ी गर्मी

सोमवार को तापमान में काफी इजाफा हुआ है. इसके साथ ही हवाएं भी गर्म हो गई. इस कारण काफी गर्मी थी. मंगलवार को तापमान बढ़ने की उम्मीद है. इससे मंगलवार को भी काफी गर्मी रहेगी.अधिकतम तापमान मंगलवार को 36 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें