Mulayam Singh Yadav Health Updates: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रविवार को तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम को यूरिन इन्फेक्शन (Urine infection) और ब्लड प्रेशर (blood pressure) की समस्या काफी बढ़ गई थी. इसके अलावा उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर आईसीयू में शिफ्ट किया गया. फिलहाल, उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं है.
अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन सूद और डॉ सुशील कटारिया की निगरानी में मुलायम सिंह यादव का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है. उनका 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मुलायम सिंह यादव अभी भी ICU में भर्ती हैं. उन्हें यूरिन इंफेक्शन और ब्लड प्रेशर की समस्या बताई गई है. हालांकि, डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का हाल जाना. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दूरभाष पर वार्ता कर उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का कुशल-क्षेम पूछा. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उनको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को उत्कृष्ट इलाज मुहैया कराने हेतु कहा.
Also Read: UP Breaking News Live: मेदांता अस्पताल के ICU में शिफ्ट मुलायम सिंह के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम
समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया कि,’आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. साथ ही कहा गया कि, ‘आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल ना आएं. नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी आप लोगों को समय समय पर दी जाती रहेगी.