Varanasi News: वाराणसी में गुरुवार यानी आज नाव संचालकों की हड़ताल है. नाविकों की महापंचायत के चलते आज गंगा में नाव संचालन बंद रहेगा. नाविकों की महापंचायत दशाश्वमेध घाट पर होगी. इस दौरान सभी 84 घाटों पर नौका संचालन नहीं हो सकेगा. नाव संचालन में सतर्कता बरतने को लेकर चर्चा होगी.
दरअसल, पिछले दिनों गंगा में नाव पलटने की घटना सामने आने के बाद से प्रशासन अलर्ट है. साथ ही सभी नाव संचालकों पर सख्ती की गई है. दरअसल, बीते 26 नवंबर को वाराणसी के अहिल्याबाई घाट के सामने यात्रियों से भरी नाव सुबह सवेरे अचानक डूब गई. गंगा में नाव डूबने से मौके पर चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय नाविक और बचाव टीम ने समय रहते 30 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया. हालांकि, दो लोगों की गम्भीर हालात में अस्पताल में भी भर्ती कराया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाव हादसे में शामिल सभी केरल राज्य के रहने वाले थे. नाव में 30 से ज्यादा यात्रियों के सवार होने की जानकारी थी. इस हादसे के बाद नाविक फरार हो गया. नियमों को अनदेखा कर नाविक ने सभी को नाव में बैठा लिया, जिसके थोड़ी देर बाद नाव में पानी भर गया और नाव पलट गई. घटना के संबंध में दशाश्वमेध एसीपी अवधेश पांडेय ने बताया कि श्रद्धालुओं को लेकर नाव दर्शन पूजा के लिए निकली, नाव में बैठे यात्रियों की संख्या 30 से अधिक थी. उन्होंने बताया कि नाविक ने यात्रियों को लाइफ जैकेट नहीं दी थी. नाव में अचानक पानी भरने इस दौरान नाव में पानी भरने लगा, जिससे ये हादसा हो गया.