उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर सियासी बयानों को दौर जारी है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर मुंबई यात्रा पर फिल्म सिटी से जुड़ी कई बातें बताई. वहीं, शिवसेना की तरफ से उन पर हमला भी किया गया. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान भी आया है. उन्होंने फिल्म सिटी पर सरकार का रूख साफ किया है.
Also Read: नासपिटे इ कोरोनवा के… बरमाला उहो सोशल डिस्टेंस से… देखिह तनी पटना के इ डंडा वाला बियाह
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ‘जब नोएडा में फिल्म सिटी खोली जाएगी तो उसमें बॉलीवुड के कलाकार शूटिंग करेंगे. इस फिल्म सिटी में बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड के कलाकार भी शूटिंग करने पहुंचेंगे.’ दरअसल, सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को हकीकत में बदलने के लिए मुंबई में कई फिल्मी हस्तियों से मुलाकात की. इसके बाद बयानों को दौर शुरू हो गया.
When the film city in Noida will be opened, artists not only from Bollywood but also from Hollywood will go there and use it: UP Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya pic.twitter.com/OblOpRchwR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 2, 2020
Also Read: Facebook पर ढूंढा प्यार, स्टेडियम में इजहार, ऑस्ट्रेलिया की लड़की को प्रपोज करने वाले दीपेन की Love Story जानते हैं?
बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ नगर निगम का बांड भी जारी किया है. लखनऊ उत्तर प्रदेश का पहला नगर निगम है, जिसके बांड की लिस्टिंग बीएसई में हुई है. उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक राज्य में वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसके लिए एनसीआर में करीब एक हजार एकड़ भूमि खरीदी जाएगी. भूमि जेवर एयरपोर्ट के करीब होगी. जिससे देश और विदेश के कलाकारों को फिल्म सिटी में शूटिंग के लिए आने के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
Posted : Abhishek.