11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले दो दिनों में घर लौटे डेढ़ हजार परदेसी, ग्रामीणों की मदद से स्थानीय पुलिस कर रही निगरानी

बलिया जिले में पिछले दो दिनों के अंदर मुंबई, गुजरात और दिल्ली से लौटे करीब डेढ़ हजार से अधिक लोगों को प्रशासन ने सर्विलांस पर रखा है. ये लोग ट्रेन या सड़क मार्ग से होकर बलिया पहुंचे हैं

बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पिछले दो दिनों के अंदर मुंबई, गुजरात और दिल्ली से लौटे करीब डेढ़ हजार से अधिक लोगों को प्रशासन ने सर्विलांस पर रखा है. ये लोग ट्रेन या सड़क मार्ग से होकर बलिया पहुंचे हैं. जिले में इंट्री के साथ ही प्रशासन ने इनके नाम-पते की लिस्ट तैयार कर ली है. साथ ही सभी थानों और तहसील प्रशासन को इससे अवगत कराते हुए निगरानी रखने को कहा गया है. उधर, रविवार की जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार को भी शहर सहित ग्रामीण इलाकों में जागरुकता दिखने लगी है. ग्रामीण भी खुद ही बाहर से आने वालों पर नजर रखने साथ दूरी बनाये रखने की बात कह रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी का कहना था कि गांवों में संभ्रांत लोगों को भी इसकी खबर कर दी गयी है. कोई व्यक्ति बाहर से आता है, तो पूरी जानकारी लेकर थाने को अवगत कराना है. इस दौरान कोई कोरोना संदिग्ध नजर में आता है, तो स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर उसके उचित इलाज और जांच की व्यवस्था करायी जायेगी.

डीएम ने मांगी है प्रधानों की मदद

पिछले हफ्ते डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान कोरोना संदिग्धों को चिह्नित करने में ग्राम प्रधानों की भी मदद लेने की बात कही थी. प्रशासन ने प्रधानों को कहा है कि गांवों में कोरोना वायरस के संक्रमण या फैलने से रोकने के लिए वे ग्रामीणों को सजग करें.

स्टेशन पर दर्ज हुआ बाहर से आने वालों का नाम

रविवार को बाहर से ट्रेनों से उतरे लोगों का नाम बलिया रेलवे स्टेशन पर दर्ज हुआ. स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे. जिले के विभिन्न इलाकों के लोग रेलवे स्टेशन पर उतरे तो उन्हें सेनेटाइज भी किया गया.

जिले की सीमाओं पर भी लगेगा बैरियर

जिले में बाहर से आने वाले लोगों को सीमा पर ही सैनिटाइज करके प्रवेश दिया जायेगा. इसके लिए बिहार के साथ ही आस-पास के जिलों से आने वाले लोगों पर भी अब नजर रखी जायेगी. हालांकि रविवार से ही बिहार से बक्सर और छपरा के रास्ते बलिया आने वालों का नाम-पता नोट किया जा रहा है.

सीएम ने ट्वीट करके किया है अलर्ट

बलिया जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके परदेसियों से आगाह किया है. रविवार की शाम 6.22 बजे सीएम ऑफिस के ट्वीटर हैंडिल से मैसेज ट्वीट किया गया, जिसमें बलिया के साथ ही जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ, कुशीनगर, झांसी, गाजीपुर, अयोध्या, बस्ती, बाराबंकी, देवरिया और भदोही का जिक्र है. इसमें कहा गया है कि इन जनपदों में मुंबई और सूरत आदि शहरों से बड़ी संख्या में नागरिक आये हैं. सीएम ने इन नागरिकों से अपील की है कि ज्यादा लोगों से नहीं मिलें.

कंट्रोल रूम (220857) पर 24 घंटे रहेंगे डिप्टी कलेक्टर

कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम को सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसका नंबर 05498-220857 है. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने इस कंट्रोल नंबर के लिए 24 घंटे डिप्टी कलेक्टरों के साथ दो-दो कर्मचारियों की तैनाती की है. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक डिप्टी कलेक्टर सुरेश कुमार के साथ बाल विकास परियोजना, बेलहरी के कनिष्ठ सहायक अजीत पाठक और नवानगर के विवेक वर्धन रहेंगे. शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक डिप्टी कलेक्टर संत कुमार के साथ सीडीपीओ कार्यालय, बैरिया के कनिष्ठ सहायक रामकुमार और बांसडीह के विनय चौरसिया रहेंगे. इसी तरह रात 12 से सुबह 8 तक डिप्टी कलेक्टर संगम लाल यादव के साथ सीडीपीओ कार्यालय, गड़वार के कनिष्ठ सहायक विजय पाल सिंह और चिलकहर के शंभू नाथ ड्यूटी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें