Mainpuri News: मैनपुरी में एक युवक पुलिस से बचने के लिए ताल में कूद गया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस उसका पीछा कर रही थी, जिस कारण बचने के लिए वह ताल में कूद गया था. देर शाम तक तालाब में युवक की तलाश जारी थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.
दरअसल, मैनपुरी के आसरा आवास कॉलोनी निवासी एक वारंटी रिजवान शनिवार की दोपहर गुलाब बाग स्थित राजा के ताल में कूद गया. मदद न मिलने के बाद वह ताल में डूब गया. रिजवान (26) के खिलाफ डकैती कोर्ट से वारंट जारी हुए थे, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
परिजनों का कहना है कि शनिवार की दोपहर रिजवान अपने चाचा चमन के यहां मोहल्ला गुलाब बाग गया हुआ था. वहां कुछ देर बाद वह राजा के ताल में कूद गया. वह तैरते हुए दूसरी ओर निकलना चाह रहा था, लेकिन तालाब काफी बड़ा होने की वजह से उसके हाथ पैर जवाब दे गए.
खुद को डूबता देख रिजवान ने मदद के लिए आवाज लगाना शुरू किया, लेकिन समय रहते उस तक कोई मदद नहीं पहुंच सकी. काफी प्रयास करने के बाद रिजवान आधा तालाब पार कर चुका था, लेकिन किनारे तक नहीं पहुंच सका और डूब गया. यूवक के डूबने की सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह नाव के जरिए तालाब में तलाश में जुट गए, लेकिन रिजवान का कोई पता नहीं लग सका. फिलहाल, युवक की तलाश जारी है.