16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से दहशत: मस्जिदों में छिपे मिले 19 विदेशी जमाती, छह लोगों पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार रात सरधना की दो मस्जिदों में इंडोनेशिया, सूडान आदि देशों के 19 जमाती छिपकर शरण लिए हुए थे

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार रात सरधना की दो मस्जिदों में इंडोनेशिया, सूडान आदि देशों के 19 जमाती छिपकर शरण लिए हुए थे. मस्जिदों के बाहर ताला लगा दिया गया था. पुलिस ने छह लोगों पर केस दर्ज किया है. सभी की जांच जारी है. वहीं, सोमवार से स्वास्थ्य विभाग की 600 टीम ने डोर-टू-डोर डेटा तैयार करने व संदिग्धों की पहचान के लिए अभियान शुरू किया है. रविवार को 8 नये केस आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 11 पहुंच चुकी है.कस्बा मवाना और कस्बा सरधना की दो मस्जिदों में 19 विदेशी जमाती बिना सूचना दिये रह रहे थे.

मवाना की मस्जिद में 10 विदेशी जमाती थे, इनका किसी को पता न चले, इसलिए मस्जिद में बाहर से ताला लगा हुआ था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इनकी जानकारी जुटायी. दोनों ही मामलों में स्थानीय पुलिस ने तीन-तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल इन विदेशियों को मस्जिद में ही आइसोलेट किया गया है. जांच के लिए उनके सैंपल लेकर भेजे जायेंगे. इंस्पेक्टर मवाना राजेंद्र त्यागी ने बताया कि यह जमात दिल्ली की जामा मस्जिद से 17 मार्च को चलकर मवाना आयी थी. इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री भी स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा है.

रामपुर में तब्लीगी जमात के 46 लोग मिले

रामपुर जिले में तब्लीगी जमात के 46 लोग मिले हैं, जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है. शहर में केरल से आए 12 लोग मिले हैं. ये सभी 20 दिन पहले तब्लीग के लिए निजामुद्दीन से रामपुर आये थे. इसी क्रम में निजामुद्दीन दिल्ली व अन्य तीन स्थानों से आये लोगों का सीएचसी में परीक्षण किया जा रहा है. निजामुद्दीन से पांच लोग जो 18 मार्च को दिल्ली से टांडा आए थे, जिसमें कानपुर,बहराइच, मेवात, संम्भल, बिहार के निवासी हैं. इसी प्रकार बछरायूं से सात लोग 23 मार्च को आए हैं. हसनपुर से 12 जो सात मार्च को आए .

बुलंदशहर से 10 लोग दो मार्च को आए हैं. सभी का सीएचसी में परीक्षण किया जा रहा है. परीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद तय होगी कि इनमें से कोई कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं. जानकारी मिलने ही प्रशासन,पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से सक्रिय हो गयी है. प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार सलाह दी जा रही है कि बेवजह सड़कों पर न निकले. शारीरिक दूरी बनाकर रखें. सरकार के निर्देशों का पालन करके ही इस महामारी से बचा जा सकता है. तब्लीगी जमात में इतने सारे लोगों के शामिल होने की सूचना से आसपास में यह चर्चा का केंद्र बन गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें