15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: एएमयू लाइब्रेरी में स्टूडेंट को घायल करने वाले की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी, मुकदमा दर्ज

एएमयू की मौलाना आजाद लाइब्रेरी में 2 दिन पहले 26 जून को छात्र सुहैल पढ़ रहा था, तभी वहां छात्र अनवर आ गया, उसने सुहैल को सीट खाली करने के लिए कहा. विरोध में अनवर ने जान से मारने की धमकी दी और बाहर चला गया. कुछ देर बाद छात्र अनवर अन्य तीन-चार साथियों को लेकर के आया और सुहैल को घेर लिया.

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू/AMU) की मौलाना आजाद लाइब्रेरी में एक स्टूडेंट को चाकू के हमले से घायल करने वाले छात्र को निलंबित कर किया गया है. पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. हमलावर छात्र की जल्दी ही गिरफ्तारी हो सकती है.

लाइब्रेरी में स्टूडेंट पर हमला करने वाला निलंबित

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की मौलाना आजाद लाइब्रेरी में 2 दिन पहले 26 जून को छात्र सुहैल पढ़ रहा था, तभी वहां छात्र अनवर आ गया, उसने सुहैल को सीट खाली करने के लिए कहा. विरोध में अनवर ने जान से मारने की धमकी दी और बाहर चला गया. कुछ देर बाद छात्र अनवर अन्य तीन-चार साथियों को लेकर के आया और सुहैल को घेर लिया. अनवर ने सुहैल पर चाकू से हमला किया. लाइब्रेरी में पढ़ाई करने वाले छात्रों ने सोहेल को मौके पर पहुंचकर बचाया. अनवर साथियों सहित वहां से फरार हो गया. घायल छात्र सुहैल को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी हालत अभी सही नहीं है.

सादी वर्दी में लाइब्रेरी पर तैनात रहेगा

एएमयू इंतजामिया ने हमला करने वाले बीए ऑनर्स के छात्र मोहम्मद अनवर खान को निलंबित कर दिया है. घायल छात्र सोहेल के पिता मोहम्मद हनीफ एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के रखरखाव विभाग में कार्यरत हैं. पिता मोहम्मद हनीफ की तहरीर पर आरोपी छात्र मोहम्मद अनवार खान के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में जानलेवा हमले करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छात्र अनवर की जल्दी ही गिरफ्तारी हो सकती है. मौलाना आजाद लाइब्रेरी में रोजाना एएमयू के अधिकतर बच्चे पढ़ने आते हैं. एएमयू इंतजामिया ने मौलाना आजाद लाइब्रेरी के पास घटना को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है. एक सुरक्षाकर्मी सादी वर्दी में लाइब्रेरी पर तैनात रहेगा.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें