PM-Kisan Samman Nidhi: देश के अन्नदाता को पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. अच्छी खबर ये है कि लाभार्थियों के अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दो हजार रुपए जल्द ही ट्रांसफर हो सकते हैं, लेकिन जरा सी गलती किसानों को आर्थिक मदद से दूर कर सकती है. अगर आप योजना के पात्र हैं और चाहते हैं कि बिना किसी रुकावट के खाते में पैसे आ जाए तो तत्काल ई-केवाईसी अपडेट करा लें.
दरअसल, सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को ई-KYC अपडेट कराने का अंतिम मौका दिया है. ऐसे में किसान अपने मोबाइल या फिर जन सेवा केंद्र पर जाकर ई-केवाईसी अपडेट करा सकते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकार 13वीं किस्त के लाभार्थियों को बिना KYC के भुगतान नहीं करेगी. बल्कि अगली किसी भी किस्त का उन्हीं किसानों को भुगतान किया जाएगा, जिनका ई-KYC अपडेट होगा.
ई-KYC के लिए किसान अपने बैंक में जाकर अपने खाते को आधार से लिंक कराएं. इसके अलावा एनपीसीआई (NPCI) से अप्रूवल करा लें. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि, जिन किसानों का भूलेख अंकन पीएम किसान पोर्टल पर नहीं हुआ है, जिसके कारण 12वीं किस्त रुक गई है, वह भूलेख अंकन के लिए संबंधित तहसील या फिर उप कृषि निदेशक कार्यालय में संपर्क करें और अपने भूलेख अंकन को अपडेट करा लें, ताकि बिना किसी व्यवधान के अगली किस्त का निर्धारित समय पर भुगतान किया जा सके.
Also Read: PM Kisan : पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त अकाउंट में इस दिन होगी ट्रांसफर, जानिए अपडेट
-
सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
-
यहां आपको फार्मर कॉर्नर पर जाकर ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपसे आपका आधार नंबर मांगा जाएगा. इसके बाद सर्च टैब पर क्लिक करें.
-
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
-
ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें.
-
आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ई-केवाईसी हो जाएगा.